Krishna Janmashtami 2022: इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानिए क्या करें और क्या नहीं ?
Janmashtami 2022: हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल कृष्णा जन्माष्टमी 18 अगस्त 2022, दिन गुरुवार को पड़ रही है.
Don't Do These Things In Janmashtami Vrat: कृष्णा जन्माष्टमी 2022 (krishna janmashtami 2022) भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण के जन्म के उत्सव को लोग बड़ी धूम-धाम से मानते है. भगवान कृष्ण का जन्म बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन लोग भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखने के साथ-साथ भजन-कीर्तन और विधि-विधान से पूजा करते हैं. मान्यता है कि इस दिन जो भक्त पूरी श्रृद्धा भाव से कृष्ण की पूजा करते हैं, भगवान उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है उनके लिए यह व्रत करना बहुत ही फायदेमंद होता है साथ ही संतान प्राप्ति के लिए यह व्रत करना बहुत अच्छा होता है. इस साल जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. चलिए जानते हैं कि जन्माष्टमी की पूजा के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं.
जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
इस दिन दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. वहीं 18 अगस्त रात 08 बजकर 41 मिनट से 19 अगस्त रात 08 बजकर 59 मिनट तक धुव्र योग रहेगा. जबकि 17 अगस्त को दोपहर 08 बजकर 56 मिनट से 18 अगस्त रात 08 बजकर 41 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा.
क्या करें क्या ना करें
- भगवान श्रीकृष्ण को जन्माष्टमी के दिन पंचामृत का भोग लगाएं. यह काफी शुभ माना जाता है.
- गोपाल को भोग लगाने से पहले भोग में तुलसी के पत्ते जरूर डालें यह बेहद शुभ माना जाता है.जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को नई पोशाक जरुर पहनाएं.
- भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में साफ बर्तनों का इस्तेमाल करें. ध्यान रहे कि उस बर्तन का इस्तेमाल किसी भी मांसाहारी भोजन के लिए न किया गया हो.
- इस दिन तुलसी के पौधे को लाल रंग की चुनरी से ढक दें और घी का दिया जलाएं.फिर ॐ वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें. इससे सारी मनोकामना पूरी होगी.
- भगवान श्रीकृष्ण का जन्म आधी रात को हुआ था, ऐसे में उस वक्त पूजा करें.
- कई बार दुकानदार पुराने कपड़े नए के रुप में बेच देते हैं. ऐसे में खरीदारी के वक्त इस बात का ध्यान रखें.
- भूलकर भी इस दिन दूसरों को चोट न पहुंचाए और ना ही उनके साथ अशिष्ट व्यवहार करें.
- किसी भी तरह के पेड़-पौधे को इस दिन न तो काटें और न ही उखाड़ें. मतलब इस दिन वृक्षों को नुकसान नहीं पहुंचाए.
- इस दिन जितना हो सके जरूरतमंदों की मदद और सेवा करें.
- इस दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा जरूर करें.
ये भी पढ़ें - Krishna Janmashtami 2022: जानें कब है कृष्ण जन्माष्टमी, भूलकर भी न करें इस दिन ये काम, मिल सकता है अशुभ परिणाम
56 Bhog For Shri Krishna Janmashtami 2022: क्यों लगाया जाता है कृष्ण भगवान को छप्पन भोग, जानें कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.