Janmashtami 2022 Songs: जन्माष्टमी पर कान्हा को इन भजनों से करें प्रसन्न, श्रीकृष्ण की बरसेगी कृपा
Krishna Janmashtami 2022 Songs: बाल गोपाल का जन्मोत्सव 18-19 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. जानते हैं जन्माष्टमी पर कान्हा को प्रसन्न के लिए कौन से भजन गाएं.
Krishna Janmashtami 2022 Songs: बाल गोपाल का जन्मोत्सव 18-19 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. कान्हा के आगमन से पहले चारों तरफ सजावट, भजन कीर्तन, रासलीला आदि का आयोजन होता है. जन-जन कृष्ण भक्ति में लीन रहता है. आइए जानते हैं जन्माष्टमी पर कान्हा को प्रसन्न के लिए कौन से भजन गाएं.
श्रीकृष्ण के प्रिय भजन
1- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है
बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज मिल रही है
अब क्या बताऊ मोहन आराम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरी जिंदगी में तुम हो किस बात की कमी है
मुझे और अब किसी की परवाह भी नही है
तेरी बदौलतो से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
दुनिया में होंगे लाखो तेरे जैसा कौन होंगा
तुज जैसा बंदा परवर भला ऐसा कौन होगा
अरे थामा है तेरा दामन आराम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
2- ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
मै हु तेरी प्रेम दीवानी मुझको तू पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
जब से मैंने तुझ संग अपने नैना जोड़ लिए है
क्या मैया क्या बाबुल सबसे रिश्ते तोड़ दिए है
अपने मिलन को व्याकुल है ये कब से मेरे प्राण
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
सागर से भी गहरे मेरे प्रेम की गहराई
लोकलाज कुल की मर्यादा सज कर मै आई
मेरी प्रीत से ये निर्मोही अब ना बनो अंजान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
मैं हु तेरी प्रेम दीवानी मुझको तू पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अति दुलर्भ योग बन रहे हैं, धन वृद्धि के लिए इस दिन कर लें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.