Janmashtami 2022 Puja: हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है. देशभर में यह त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. इस साल यह त्योहार 18 अगस्त 2022 दिन बृहस्पतिवार को है. पौराणिक कथाओं के अनुसार जन्माष्टमी (Janmashtami)के मौके पर बाल गोपाल पर चांदी की बांसुरी चढ़ाना शुभ माना गया है. इस बार जन्माष्टमी के दिन पूजा-पाठ के साथ अगर श्रीकृष्ण (Shri Krishna)के पास चांदी की बांसुरी रख देगें, तो धन-संबंधी परेशानियां दूर होगी. वास्तु के अनुसार घर पर बांसुरी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. चलिए जानते हैं कि चांदी की बांसुरी रखने से क्या होते हैं फायदे.
चांदी की बांसुरी रखने के फायदे
दूर होती है पैसों की तंगी
चांदी की छोटी सी बांसुरी श्रीकृष्ण को चढ़ाने के बाद इसे अपने पर्स में रख लें, इससे पैसों की तंगी दूर होती है और व्यवसाय-नौकरी में उन्नति होती है.
मनोकामना की पूर्ति
जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के पास चांदी की बांसुरी पूजा रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और नौकरी व्यवसाय आ रही समस्याएं भी दूर होती है.
तरक्की में वृद्धि
चांदी की बांसुरी से भगवान कृष्ण की पूजा करने से सारी समस्याएं दूर होती है और जीवन की राहों में तरक्की मिलती है.
धन-संपत्ति में वृद्धि
पूजा में रखी गई बांसुरी को अगर आप घर के किसी भी कोने में रख देगें, तो घर पर धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.
तिरोजी में रखना
शुभ जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण पर चढ़ाएं गए चांदी की बांसुरी को तिरोजी में रखें यह काफी शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें - Krishna Janmashtami 2022: बाल गोपाल की पूजा में शामिल करें ये चीजें तभी होगी पूरी पूजा, यहां देखें पूरी लिस्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.