Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर लगाएं इन 4 चीजों का भोग, लड्डू गोपाल होंगे बेहद प्रसन्न
Janmashtami 2023 Prasad: कृष्ण जन्मोत्सव 6 सितंबर की रात ही श्रेष्ठ है. जानें जन्माष्टमी पर कान्हा जी के प्रिय भोग, मान्यता है बाल गोपाल को इन 4 चीजों का प्रसाद चढ़ाने पर हर मनोकामना पूरी होती है
![Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर लगाएं इन 4 चीजों का भोग, लड्डू गोपाल होंगे बेहद प्रसन्न Janmashtami 2023 Bhog Make These Things In Prasad Lord Krishna 56 Bhog Recipe in Hindi Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर लगाएं इन 4 चीजों का भोग, लड्डू गोपाल होंगे बेहद प्रसन्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/06/5b6b16943e3f9103f52052507818f8c51693979166480499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Krishna Janmashtami 2023 Puja: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन आज मनाया जा रहा है. इस साल 6 और 7 सितंबर 2023 दोनों दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. जानकारों के अनुसार कृष्ण जन्मोत्सव 6 सितंबर की रात ही श्रेष्ठ है क्योंकि इसी रात तिथि-नक्षत्र का वो ही संयोग बन रहा है, जैसा द्वापर युग में बना था.
जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण कुछ खास चीजों का भोग जरुर लगाएं, मन्यता है इससे बाल गोपाल बेहद प्रसन्न होकर सुख, धन, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद देते हैं.
जन्माष्टमी 2023 भोग (Janmashtami 2023 Bhog)
मखाने की खीर - श्रीकृष्ण को माखन और चावल की खीर बेहद प्रिय है. मैय्या यशोदा अपने लल्ला को प्यार से खीर खिलाती थी. मान्यता है जन्माष्टमी पर खीर का भोग लगाने से परिवार की रूठी खुशियां वापस लौट आती है, क्लेश मिटते हैं.
पंचामृत - पंचामृत के भोग के बिना जन्माष्टमी की पूजा अधूरी मानी जाती है. नौकरी में तरक्की के लिए कान्हा को पंचामृत का प्रसाद अर्पित करें. इससे छात्रों को करियर में सफलता भी मिलती है.
रवा लड्डू - श्रीकृष्ण को जन्माष्टमी पर रवे से बने लड्डू का प्रसाद चढ़ाए. इसमें केसर जरुर डालें. मान्यता है ऐसा करने पर विवाह में आ रही परेशानियां खत्म होती है. शादी के योग बनते हैं.
खीरा - बाल गोपाल के जन्मोत्सव के दौरान खीरा जरुर चढ़ाना चाहिए. जन्माष्टमी की रात खीरा काटकर लड्डू गोपाल का जन्म कराया जाता है. जैसे बच्चे को मां के गर्भ से अलग करने के लिए गर्भनाल को काटा जाता है, ठीक उसी प्रकार डंठल वाले खीरे को भगवान श्री कृष्णका गर्भनाल मानकर उसे काटा जाता है.
जन्माष्टमी पर लगता है 56 भोग (Janmashtami 56 Bhog)
भगवान कृष्ण को लगने वाले छप्पन भोग (Chhapan Bhog) में दही शाक की कढ़ी, मक्खन, मलाई, रबड़ी, पापड़, गाय का घी, सिखरन, शरबत, साग, अधौना अचार, मोठ, खीर, बालका, इक्षु, बटक, मठरी, सुपारी, इलायची, फल, तांबूल, फेनी, पूडी, खजला, घेवर, मालपुआ, चोला, जलेबी, मेसू, रसगुल्ला, पगी हुई, महारायता, भात, सूप, चटनी, मधुर, तिक्त, कटु और अम्ल, कढ़ी, थूली, लौंगपुरी, खुरमा, दलिया, परिखा, सौंफ युक्त बिलसारू, लड्डू, दही, , सीरा, लस्सी, सुवत, मोहन, मोहन भोग, लवण, कषाय शामिल हैं.
Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी आज या कल? शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, मंत्र सब यहां देखें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)