Shri Krishna Janmashtami 2023 Mahamantra: धार्मिक ग्रंथ और पुराणों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. इसलिए हर साल इसी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जता है. इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 06 और 07 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी.


06 सितंबर को जहां गृहस्थ लोग जन्माष्टमी का व्रत रखकर पूजा-पाठ करेंगे. वहीं 07 सितंबर को वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी मनाएंगे. ज्योतिष के अनुसार, इस साल 2023 में 30 साल बाद जन्माष्टमी पर कई शुभ व विशेष योग भी बने हैं. इस साल जन्माष्टमी पर वृषभ राशि, रोहिणी नक्षत्र, बुधवार का दिन और सर्वार्थ सिद्धि का योग बना है.



भगवान श्रीकृष्ण को श्रीहरि का आठवां अवतार कहा जाता है. श्रीकृष्ण की अद्भुत लीलाएं और अलौकिक व्यक्तित्व के बारे में तो सभी को मालूम है. लेकिन आपको बताएंगे श्रीकृष्ण के कुछ ऐसे प्रभावशाली मंत्रों के बारे में, जिसका जाप कर जन्माष्टमी पर आप भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इन मंत्रों को भगवान कृष्ण का महामंत्र कहा जाता है.


मान्यता है कि, इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति को आध्यात्मिक और मानसिक लाभ भी मिलता है और जीवन के समस्य कष्ट दूर हो जाते हैं. इन मंत्रों का जाप आप अन्य दिनों में या नियमित रूप से भी कर सकते हैं.


श्रीकृष्ण का महामंत्र (Lord Krishna Maha Mantra)


ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:- इस मंत्र का जाप आप प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद कम से कम 108 बार जरूर करें. इस मंत्र के जाप से भगवान की कृपा प्राप्त होती है और मानसिक शांति का अनुभव होता है.


हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे- मान्यता है कि इस महामंत्र का जाप 108 बार करने मन शांत होता है और घर पर सुख-समृद्धि बढ़ती है. इस मंत्र में कृष्णस, हरि और राम का नाम आता है. इसिलए जब आप इस मंत्र का उच्चारण करेंगे को आप प्रभु की प्रेम और भक्ति भावना की रस में समा जाएंगे.


ऊँ कृष्णाय नम: - भगवान कृष्ण की पूजा या स्मरण के दौरान इस मंत्र को जपना लाभकारी माना गया है. नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से मानसिक शांति मिलती है.


कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम: - अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर शांतिमय माहौल बना रहे और सुख का आगमन हो तो प्रतिदिन इस मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे घर के कलह-क्लेश और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएंगे और घर पर शांतिमय व सुखमय माहौल बना रहेगा.


ऊँ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय नम:- यदि विवाह में बाधाएं आ रही है तो इस मंत्र का जाप करना लाभकारी होता है. प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने से प्रेम संबंधों में मधुरता आती है. वहीं विवाह में आने वाली बाधाएं भी दूर हो जाती हैं.


ये भी पढ़ें: Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्म के भजन और बधाई गीत से भक्तिमय बनाएं माहौल




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.