Janmashtami 2023 Puja: मुराली वाले का जन्मोत्सव करीब है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार बहुत खास मना जा रहा है क्योंकि 30 साल बाद जन्माष्टमी पर बेहद दुर्लभ संयोग बनेगा. इस खास में कान्हा की पूजा करने वालों पर श्रीकृष्ण की विशेष कृपा बरसेगी.
गृहस्थ जीवन वाले जन्माष्टमी 6 सितंबर 2023 को मनाएं वहीं इस्कॉन मंदिर में 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी का जश्न मनेगा. आइए जानते हैं जन्माष्टमी का शुभ संयोग, विधि और उपाय.
जन्माष्टमी पर 30 साल बाद दुर्लभ संयोग (Janmashtami Rare concidence)
शास्त्रों के अनुसार बाल गोपाल का जन्म बुधवार, रोहिणी नक्षत्र, अष्टमी तिथि, वृषभ राशि के संयोग में हुआ था. इस बार 6 सितंबर को चंद्रमा वृषभ राशि में होगा, अष्टमी तिथि के साथ रोहिणी नक्षत्र और बुधवार का संयोग भी बन रहा है. यह संयोग पूरे 30 साल के बाद बन रहा है. इसके साथ ही जन्माष्टमी पर रवि योग भी बनेगा और शनि देव भी अपनी स्वराशि कुंभ में होंगे.
जन्माष्टमी 2023 शुभ योग (Janmashtami 2023 Auspicious Yoga)
- सर्वार्थ सिद्धि योग - पूरे दिन (इस योग में आप जो भी कार्य करेंगे वह सफल और सिद्ध होंगे)
- रवि योग - सुबह 06.01 - सुबह 09.20 (6 सिंतबर 2023)
- जयंती योग - जब भी अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र होता है तो वह जयंती योग कहा जाता है. मान्यता है जयंती योग में जन्माष्टमी का व्रत पूजन करने से व्यक्ति के तीन जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं.
- बुधादित्य योग - जन्माष्टमी पर सूर्य और बुध सिंह राशि में रहेंगे, जिससे बुधादित्य योग बन रहा है.
जन्माष्टमी उपाय (Janmashtami Upay)
- आर्थिक तंगी - पैसों की परेशानी से जूझ रहे हैं तो जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग में शंख में दूध भरकर बाल गोपाल का अभिषेक करें. मान्यता है इससे धन आगमन के रास्ते खुलते हैं
- संतान प्राप्ति - जन्माष्टमी के दिन घर में गाय का दूध पीते बछड़े की मूर्ति लाएं,दंपत्ति साथ मिलकर विधि विधान से उनकी पूजा करें. इनका रोजाना पूजन करने से संतान प्राप्ति की राह आसान होती है.
- नौकरी में आ रही अड़चने - मेहनत के बाद भी नौकरी में उन्नति नहीं मिल रही तो जन्माष्टमी पर कृष्ण जी को माखन, मिश्री में तुलसी दल डालकर अर्पित करें. पूजन के बाद स्वंय इस प्रसाद को खाएं. कहते हैं इससे जल्द ही समस्याओं का अंत होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.