Janmasthami 2023 Date: जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे देश में उत्सव मानाया जाता है. भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्माष्टमी मनाई जाती है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस दिन लोग पूरे दिन व्रत रखते हैं और रात 12 बजे उनके जन्म पर जश्न मनाते हैं.
साल 2023 कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी (When is Janmasthami in 2023?)
साल 2023 में कृष्ण जन्माष्टमी की तारीख को लेकर संयशय है, क्योंकि इस साल भी जन्माष्टमी की दो तिथियां पड़ रही हैं. पंचाग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी 6 सिंतबर , 2023 बुधवार के दिन शुरु होगी जो 7 सिंतबर 2023, गुरुवार तक चलेगी. इन दो तारीखों की वजह से संशय है कि जन्माष्टमी का व्रत किस दिन रखा जाएगा.
जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त (Janmasthami Shubh Muhurat)
कृष्ण जन्माष्टमी तिथि की शुरुआत 06 सिंतबर 2023, बुधवार को दोपहर 3:37 मिनट पर होगी जो
कृष्ण जन्माष्टमी तिथि का समापन 07 सिंतबर 2023, गुरुवार के दिन शाम 4:14 मिनट पर होगा.
वहीं जन्माष्टमी पर मध्यरात्रि पूजा का समय 12:02 से लेकर 12:48 मिनट तक रहेगा.
कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की पूजा- अर्चना करने से व्रत रखने श्री कृष्ण सभी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिरो में रौनक होती है, मंदिर सजाएं जाते हैं झाकियां होती है, साथ ही कई जगाहों पर दही हांडी का भी आयोजन किया जाता है.
जन्माष्टमी पूजा-विधि (Janmasthami Puja Vidhi)
भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव या कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पर आप बाल गोपाल को लड्डू का भोग लगा सकते है, फल का भोग लगा सकते है, या उनके पंसदीदा भोजन का भोग भी लगा सकते हैं. बाल गोपाल के इस रुप की सेवा और पूजा-अर्चना करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.
Nag Panchami 2023 Date: कब है नाग पंचमी ? जानें नाग पंचमी की सही डेट और शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.