एक्सप्लोरर

Janmashtami 2023: कृष्ण सा करीब और कोई नहीं, अद्भुत और अलौकिक व्यक्तित्व के धनी थे भगवान श्रीकृष्ण

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी का पर्व श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. कृष्ण को हम सभी पूजते हैं लेकिन जन्माष्टमी पर हमें उनकी शिक्षाओं और जीवनसूत्रों को अपने जीवन में अपनाना भी चाहिए.

Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ और इसी तिथि पर हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी यानी उनका जन्मदिवस मनाया जाता है. इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 06 सितंबर 2023 को पड़ रही है.

श्रीकृष्ण ने मनुष्य जाति को नया जीवन-दर्शन दिया. जीने की शैली सिखलाई. उनकी जीवन-कथा चमत्कारों से भरी है, लेकिन वे हमें जितने करीब लगते हैं, उतना और कोई नहीं. वे ईश्वर हैं पर उससे भी पहले सफल, गुणवान और दिव्य मनुष्य हैं.

श्रीकृष्ण का अद्भुत और अलौकिक व्यक्तित्व

ज्योतिषाचार्य डॉ अनीष व्यास ने बताया कि, भगवान श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व भारतीय इतिहास के लिए ही नहीं, विश्व इतिहास के लिये भी अलौकिक और अद्भुत व्यक्तित्व है और सदा रहेगा. वे हमारी संस्कृति के एक विलक्षण महानायक हैं. एक ऐसा व्यक्तित्व जिसकी तुलना न किसी अवतार से की जा सकती है और न संसार के किसी महापुरुष से.

उनके जीवन की प्रत्येक लीला में, प्रत्येक घटना में एक ऐसा विरोधाभास दिखता है जो साधारणतः समझ में नहीं आता है. यही उनके जीवन चरित्र की विलक्षणता है और यही उनका विलक्षण जीवन दर्शन भी है. अपनी सरस और मोहक लीलाओं व परम पावन उपदेशों से अन्तः एवं बाह्य दृष्टि द्वारा जो अमूल्य शिक्षण उन्होंने दिया था वह किसी वाणी अथवा लेखनी की वर्णनीय शक्ति एवं मन की कल्पना की सीमा में नहीं आ सकता, यही उनकी विलक्षणता है.

ज्ञानी-ध्यानी जिन्हें खोजते हुए हार जाते हैं, जो न ब्रह्म में मिलते हैं, न पुराणों में और न वेद की रचानाओं में, वे मिलते हैं ब्रजभूमि की किसी कुंज-निकुंज में राधारानी के पैरों को दबाते हुए. यह श्रीकृष्ण के चरित्र की विलक्षणता ही तो है कि वे अजन्मा होकर भी पृथ्वी पर जन्म लेते हैं. मृत्युंजय होने पर भी मृत्यु का वरण करते हैं. वे सर्वशक्तिमान होने पर भी जन्म लेते हैं तो कंस के बन्दीगृह में. 

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व और कृतित्व बहुआयामी और बहुरंगी है, यानी बुद्धिमत्ता, चातुर्य, युद्धनीति, आकर्षण, प्रेमभाव, गुरुत्व, सुख, दुख और न जाने कितनी विशेषताओं और विलक्षणताओं को स्वयं में समेटे हैं. एक भक्त के लिए श्रीकृष्ण भगवान तो हैं ही, साथ में गुरु भी हैं जो जीवन जीने की कला सिखाते हैं. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की विविध विशेषताओं से भारतीय-संस्कृति में महानायक का पद प्राप्त किया. एक ओर वे राजनीति के ज्ञाता तो दूसरी ओर दर्शन के प्रकांड पंडित थे.

कृष्ण को जो जिस भावना से भजता है वो उसे उसी प्रकार भजते हैं

धार्मिक जगत में भी नेतृत्व करते हुए ज्ञान-कर्म-भक्ति का समन्वयवादी धर्म उन्होंने प्रवर्तित किया. अपनी योग्यताओं के आधार पर वे युगपुरुष थे, जो आगे चलकर युवावतार के रूप में स्वीकृत हुए. उन्हें हम एक महान क्रांतिकारी नायक के रूप में स्मरण करते हैं. वे दार्शनिक, चिंतक, गीता के माध्यम से कर्म और सांख्य योग के संदेशवाहक और महाभारत युद्ध के नीति निर्देशक थे. किंतु सरल-निश्छल ब्रजवासियों के लिए तो वह रास रचैया, माखन चोर, गोपियों की मटकी फोड़ने वाले नटखट कन्हैया और गोपियों के चितचोर थे. गीता में इसी की भावाभिव्यक्ति है- हे अर्जुन! जो भक्त मुझे जिस भावना से भजता है मैं भी उसको उसी प्रकार से भजता हूं.

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, श्रीकृष्ण का चरित्र अत्यन्त दिव्य है. हर कोई उनकी ओर खिंचा चला जाता है. जो सबको अपनी ओर आकर्षित करे, भक्ति का मार्ग प्रशस्त करे, भक्तों के पाप दूर करे, वही श्रीकृष्ण हैं. वह एक ऐसा आदर्श चरित्र हैं जो अर्जुन की मानसिक व्यथा का निदान करते समय एक मनोवैज्ञानिक, कंस जैसे असुर का संहार करते हुए एक धर्मावतार, स्वार्थ पोषित राजनीति का प्रतिकार करते हुए एक आदर्श राजनीतिज्ञ, विश्व मोहिनी बंसी बजैया के रूप में सर्वश्रेष्ठ संगीतज्ञ, बृजवासियों के समक्ष प्रेमावतार, सुदामा के समक्ष एक आदर्श मित्र, सुदर्शन चक्रधारी के रूप में एक योद्धा व सामाजिक क्रान्ति के प्रणेता हैं. जो अपनी दैवीय शक्तियों से द्वापर के आसमान पर छा नहीं जाते, बल्कि एक राहत भरे अहसास की तरह पौराणिक घटनाओं की पृष्ठभूमि में बने रहते हैं.

दरअसल, श्रीकृष्ण में वह सब कुछ है जो मानव में है और मानव में नहीं भी है! वे संपूर्ण हैं, तेजोमय हैं, ब्रह्म हैं, ज्ञान हैं. इसी अमर ज्ञान की बदौलत उनके जीवन प्रसंगों और गीता के आधार पर कई ऐसे नियमों और जीवन सूत्रों को प्रतिपादित किया गया है, जो कलयुग में भी लागू होते हैं. जो छल और कपट से भरे इस युग में धर्म के अनुसार किस प्रकार आचरण करना चाहिए, किस प्रकार के व्यवहार से हम दूसरों को नुकसान न पहुंचाते हुए अपना फायदा देखें, इस तरह की सीख देते हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर हमें श्रीकृष्ण की शिक्षाओं और जीवनसूत्रों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. 

श्रीकृष्ण सा करीब और कोई नहीं

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, श्रीकृष्ण ने मनुष्य जाति को नया जीवन-दर्शन दिया. जीने की शैली सिखलाई. उनकी जीवन-कथा चमत्कारों से भरी है, लेकिन वे हमें जितने करीब लगते हैं, उतना और कोई नहीं. वे ईश्वर हैं पर उससे भी पहले सफल, गुणवान और दिव्य मनुष्य हैं. ईश्वर होते हुए भी सबसे ज्यादा मानवीय लगते हैं. इसीलिए श्रीकृष्ण को मानवीय भावनाओं, इच्छाओं और कलाओं का प्रतीक माना गया है. यूं लगता है श्रीकृष्ण जीवन-दर्शन के पुरोधा बनकर आए थे. उनका अथ से इति तक का पूरा सफर पुरुषार्थ की प्रेरणा है. उन्होंने उस समाज में आंखें खोलीं जब निरंकुश शक्ति के नशे में चूर सत्ता मानव से दानव बन बैठी थी. सत्ता को कोई चुनौती न दे सके, इसलिए दुधमुंहे बच्चे मार दिए जाते थे. खुद श्रीकृष्ण के जन्म की कथा भी ऐसी है. वे जीवित रह सकें इसलिए जन्त होते ही माता-पिता की आंखों से दूर कर दिए गए. उस समय के डर से जमे हुए समाज में बालक श्रीकृष्ण ने संवेदना, संघर्ष, प्रतिक्रिया और विरोध के प्राण फूंके.

महाभारत का युद्ध तो लगातार चलने वाली लड़ाई का चरम था जिसे श्रीकृष्ण ने जन्मते ही शुरू कर दिया था. हर युग का समाज हमारे सामने कुछ सवाल रखता है. श्रीकृष्ण ने उन्हीं सवालों का जवाब दिए और तारनहार बने. आज भी लगभग वही सवाल हमारे सामने मुंह बाए खड़े हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि श्रीकृष्ण के चकाचौंध करने वाले वंदनीय पक्ष की जगह अनुकरणीय पक्ष की ओर ध्यान दिया जाए ताकि फिर इन्हीं जटिलता के चक्रव्यूह से समाज को निकाला जा सके.

उनका सम्पूर्ण व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व धार्मिक इतिहास का एक अमिट आलेख बन चुका है. उनकी संतुलित एवं समरसता की भावना ने उन्हें अनपढ़ ग्वालों, समाज के निचले दर्जे पर रहने वाले लोगों, उपेक्षा के शिकार विकलांगों का प्रिय बनाया.

सामाजिक समता का उदाहरण है श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सामाजिक समता का उदाहरण है. उन्होंने नगर में जन्म लिया और गांव में खेलते हुए उनका बचपन व्यतीत हुआ. इस प्रकार उनका चरित्र गांव व नगर की संस्कृति को जोड़ता है, गरीब को अमीर से जोड़ता है, गो चरक से गीता उपदेशक होना, दुष्ट कंस को मारकर महाराज उग्रसेन को उनका राज्य लौटाना, धनी घराने का होकर गरीब ग्वाल बाल एवं गोपियों के घर जाकर माखन खाना आदि जो लीलाएं हैं ये सब एक सफल राष्ट्रीय महामानव होने के उदाहरण हैं.

कोई भी साधारण मानव श्रीकृष्ण की तरह समाज की प्रत्येक स्थिति को छूकर, सबका प्रिय होकर राष्ट्रोद्धारक बन सकता है. कंस के वीर राक्षसों को पल में मारने वाला अपने प्रिय ग्वालों से पिट जाता है, खेल में हार जाता है. यही है दिव्य प्रेम की स्थापना का उदाहरण भगवान श्रीकृष्ण की यही लीलाएं सामाजिक समरसता और राष्ट्रप्रियता का प्रेरक मानदण्ड हैं.

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अध्यात्म के विराट आकाश में श्रीकृष्ण ही अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो धर्म की परम गहराइयों व ऊंचाइयों पर जाकर भी न तो गंभीर ही दिखाई देते हैं और न ही उदासीन दीख पड़ते हैं, अपितु पूर्ण रूप से जीवनी शक्ति से भरपूर व्यक्तित्व हैं. श्रीकृष्ण के चरित्र में नृत्य है, गीत है, प्रीति है, समर्पण है, हास्य है, रास है, और है आवश्यकता पड़ने पर युद्ध को भी स्वीकार कर लेने की मानसिकता. धर्म व सत्य की रक्षा के लिए महायुद्ध का उद्घोष हैं.

एक हाथ में बांसुरी और दूसरे हाथ में सुदर्शन चक्र लेकर महाइतिहास रचने वाला कोई अन्य व्यक्तित्व नहीं हुआ संसार में. श्रीकृष्ण के चरित्र में कहीं किसी प्रकार का निषेध नहीं है, जीवन के प्रत्येक पल को, प्रत्येक पदार्थ को, प्रत्येक घटना को समग्रता के साथ स्वीकार करने का भाव है. वे प्रेम करते हैं तो पूर्ण रूप से उसमें डूब जाते हैं, मित्रता करते हैं तो उसमें भी पूर्ण निष्ठावान रहते हैं और जब युद्ध स्वीकार करते हैं तो उसमें भी पूर्ण स्वीकृति होती है.

ये भी पढ़ें: Janmashtami 2023: घर पर है लड्डू गोपाल तो ऐसे करें सेवा, इन नियमों का करें पालन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

President rule In Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, क्या हैं इसके प्रावधान, किस राज्य में अब तक सबसे ज्यादा बार लगा; जानें सब कुछ
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, क्या हैं इसके प्रावधान, किस राज्य में अब तक सबसे ज्यादा बार लगा; जानें सब कुछ
PM Modi US Visit: भारत 'टैरिफ किंग', भारतीयों के पैरों में लोहे की जंजीर! ट्रंप के सामने आते ही पीएम मोदी के दिमाग में चलेगी कुछ ऐसी पिक्‍चर
PM Modi US Visit: ट्रंप के सामने आते ही पीएम मोदी के दिमाग में चलेगी कुछ ऐसी पिक्‍चर
हिना खान का सपोर्ट करना अंकिता लोखंडे को पड़ा भारी, रोजलीन खान ने एक्ट्रेस पर किया केस
हिना खान का सपोर्ट करना अंकिता लोखंडे को पड़ा भारी, रोजलीन खान ने एक्ट्रेस पर किया केस
'पाकिस्तान और आतंकियों के हक में बयान देती हैं महबूबा मुफ्ती,' BJP ने की माफी की मांग
'पाकिस्तान और आतंकियों के हक में बयान देती हैं महबूबा मुफ्ती,' BJP ने की माफी की मांग
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

PM Modi in America: ट्रंप का 'टैरिफ प्लान', भारत के लिए कितना आसान? | Donald Trump | ABP NewsPM Modi America Visit: सबसे बड़ी मुलाकात...होगी 'राष्ट्रहित' की बात | Donald Trump | ABP NewsPM Modi America Visit: ट्रंप का 'टैरिफ प्लान', किसका नफा किसका नुकसान ? | Donald Trump | ABP NewsBharat Ki Baat: Nitish Kumar को लेकर कैसी भविष्यवाणी? | Bihar Election 2025 | India Alliance | ABP

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
President rule In Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, क्या हैं इसके प्रावधान, किस राज्य में अब तक सबसे ज्यादा बार लगा; जानें सब कुछ
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, क्या हैं इसके प्रावधान, किस राज्य में अब तक सबसे ज्यादा बार लगा; जानें सब कुछ
PM Modi US Visit: भारत 'टैरिफ किंग', भारतीयों के पैरों में लोहे की जंजीर! ट्रंप के सामने आते ही पीएम मोदी के दिमाग में चलेगी कुछ ऐसी पिक्‍चर
PM Modi US Visit: ट्रंप के सामने आते ही पीएम मोदी के दिमाग में चलेगी कुछ ऐसी पिक्‍चर
हिना खान का सपोर्ट करना अंकिता लोखंडे को पड़ा भारी, रोजलीन खान ने एक्ट्रेस पर किया केस
हिना खान का सपोर्ट करना अंकिता लोखंडे को पड़ा भारी, रोजलीन खान ने एक्ट्रेस पर किया केस
'पाकिस्तान और आतंकियों के हक में बयान देती हैं महबूबा मुफ्ती,' BJP ने की माफी की मांग
'पाकिस्तान और आतंकियों के हक में बयान देती हैं महबूबा मुफ्ती,' BJP ने की माफी की मांग
Champions Trophy: ये है पाकिस्तान का हाल, दीवार फांदकर मैदान में घुसे दर्शक; चैंपियंस ट्रॉफी को शिफ्ट करने की उठी मांग
ये है पाकिस्तान का हाल, दीवार फांदकर मैदान में घुसे दर्शक; चैंपियंस ट्रॉफी को शिफ्ट करने की उठी मांग
Taj Mahotsav 2025 : ताज महोत्सव नहीं देखा तो क्या देखा, जानें इस बार क्या है खास
ताज महोत्सव नहीं देखा तो क्या देखा, जानें इस बार क्या है खास
रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्तियां, इस डेट से पहले कैंडिडेट्स को करना होगा अप्लाई
रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्तियां, इस डेट से पहले कैंडिडेट्स को करना होगा अप्लाई
वैलेंटाइन डे पर दुनियाभर में होती हैं इतनी शादियां, आंकड़े देखकर हैरान रह जाएंगे आप
वैलेंटाइन डे पर दुनियाभर में होती हैं इतनी शादियां, आंकड़े देखकर हैरान रह जाएंगे आप
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.