Janmashtami 2024: पौराणिक कहानियों के अनुसार कान्हा को बचपन से ही तरह-तरह के व्यंजन पसंद थे. जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए लोग 56 भोग (Kanha Chhapan Bhog) अर्पित करते हैं. भगवान कृष्ण के भोग में पारंपरिक व्यंजन होते हैं जिनकी कहानियां कान्हा के साथ जुड़ी होती हैं.
ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति विधि पूर्वक जन्माष्टमी पर रात्रि काल में पूजन और श्रीकृष्ण (Krishna) को उनके प्रिय भोग चढ़ाता है उसके घर में सुख-शांति आती है और जीवन में सफलता भी मिलती है. जानें जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को कौन सा भोग लगाएं.
जन्माष्टमी पर लगाएं श्रीकृष्ण के 5 प्रिय भोग (Janmashtami 2024 Ladoo gopal ji bhog)
पंचामृत - जन्माष्टमी का त्योहार कान्हा का जन्म दिवस माना जाता है. इस दिन उनका पंचामृत से अभिषेक करें और दूध, दही, घी, शहद, शक्कर मिलाकर पंचामृत का भोग लगाएं. मान्यता है इससे परिवार में मिठास बनी रहती है. भोग में तुलसी दल जरुर डालें.
आटे या धनिए की पंजीरी - जन्माष्टमी पर बाल गोपाल की पूजा में आटे या धनिए की पंजीरी भोग में शामिल करें. माखन-मिश्री के अलावा कान्हा को धनिया पंजीरी बेहद पसंद है.
खीरा - बाल गोपाल के जन्मोत्सव के दौरान खीरा जरुर चढ़ाना चाहिए. जन्माष्टमी की रात खीरा काटकर लड्डू गोपाल का जन्म कराया जाता है. जैसे बच्चे को मां के गर्भ से अलग करने के लिए गर्भनाल को काटा जाता है, ठीक उसी प्रकार डंठल वाले खीरे को भगवान श्री कृष्णका गर्भनाल मानकर उसे काटा जाता है.
मखाने की खीर - कहा जाता है कि मैय्या यशोदा अपने लल्ला को प्यार से खीर खिलाती थी. मान्यता है जन्माष्टमी पर खीर का भोग लगाने से संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है. मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है
माखन मिश्री - श्रीकृष्ण को जन्माष्टमी पर माखन-मिश्री का प्रसाद चढ़ाए. इसमें केसर जरुर डालें. मान्यता है ऐसा करने पर विवाह में आ रही परेशानियां खत्म होती है. शादी के योग बनते हैं.
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव कब से शुरू ? घर-घर विराजेंगे बप्पा, जानें डेट, स्थापना मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.