Janmashtami 2024: जन्माष्टमी की रात खीरे से जरुर करें ये काम, घर में जल्द गूंजेगी बच्चे की किलकारी
Janmashtami 2024: जन्माष्टमी की रात शक्तिशाली रात्रि मानी जाती है. कहते हैं जन्माष्टमी पर रात 12 बजे कुछ विशेष उपाय (Janmashtami Upay) कर लिए जाएं तो जीवन के हर कष्ट दूर हो जाते हैं.
Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर 26 अगस्त 2024 को रात निशिता काल मुहूर्त में कान्हा (Kanha birth) का जन्म होगा. जन्माष्टमी की रात को महानिशा की रात भी कहा जाता है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही कुछ उपाय करने से सालभर धन, समृद्धि और सुख बना रहता है. श्रीकृष्ण परिवार की हर संकट से रक्षा करते हैं. जानें जन्माष्टमी पर सुखी वैवाहिक जीवन, संतान सुख और धन प्राप्ति के उपाय.
जन्माष्टमी के उपाय (Janmashtami Upay)
संतान प्राप्ति - जन्माष्टमी की रात्रि में कृष्ण जन्म के समय डंठल वाले खीरे को सिक्के से काटकर डंठल काटकर अलग कर दें. पूजन के बाद इस खीरे को उस महिला को खिला दें जो मां बनने की चाहत रखती हैं. कहते हैं श्रीकृष्ण की कृपा से जल्द घर में नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजती है. कई जगहों पर जन्माष्टमी पर खीरा काटने की इस विधि को नल छेदन भी कहा जाता है.
बच्चे की तरक्की के लिए - जन्माष्टमी पर रात 12 बजे कान्हा के जन्म के समय देवकीसुतं गोविन्दम् वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।। इस मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है इससे संतान की तरक्की के रास्ते खुलते हैं. करियर में बाधा नहीं आती.
धन लाभ का उपाय - जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण मंदिर में जाकर पीले रंग के कपड़े, पीला फल, अनाज और पीले रंग की मिठाई दान करें. 'क्लीं कृष्णाय स्वाहा।' मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है इससे धन प्राप्ति के रास्तु सुलभ होते हैं.
वैवाहिक सुख - जन्माष्टमी के दिन रात के समय श्री कृष्ण के इस मंत्र का जप करें, मंत्र है-'ऊँ क्लीं नमो भगवते नन्दपुत्राय बालादिवपुषे श्यामलाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा।' भगवान को शहद और इलाइची का भोग लगाइए. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में सुख आता है.
Janmasthami 2024: आज रात द्वापर युग जैसा संयोग, ये है पूजा के लिए 45 मिनट का सबसे शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.