January 2022 Festival: अंग्रेजी कैलेंडर 2022 का प्रथम माह जनवरी है. हिंदी पंचांग के अनुसार जनवरी 2022 का महीना हिंदी के पौष में शुरू होकर माघ महीने में खत्म होगा. हिंदू धर्म में पौष और माघ के महीने, पर्व और त्योहारों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होते हैं. जनवरी माह में मासिक शिवरात्रि, पौष पुत्रदा एकादशी, षटतिला एकादशी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे कई पर्व और त्योहार पड़ेंगे. आइए जानें जनवरी 2022 के प्रमुख पर्व और त्योहारों की लिस्ट.



  • मासिक शिवरात्रि: मासिक शिवरात्रि, त्रयोदशी तिथि को होती है. पौष मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 1 जनवरी 2022 दिन शनिवार को होगी.

  • पौष अमावस्या: पौष अमावस्या का पर्व 2 जनवरी 2022 दिन रविवार को पड़ेगा.

  • पौष पुत्रदा एकादशी: पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी कहते हैं. इसे बैकुंठ एकादशी के नाम से भी जानते हैं. यह एकादशी 13 जनवरी दिन गुरुवार को पड़ेगा. इसी दिन लोहड़ी व्रत भी मनाया जायेगा.    

  • मकर संक्रांति: मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को होगा. इस दिन दक्षिण भारत में पोंगल का पर्व मानते हैं.

  • प्रदोष व्रत: प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 15 जनवरी 2022, दिन शनिवार को होगी.  

  • पौष पूर्णिमा: पौष मास की पूर्णिमा 17 जनवरी 2022 दिन सोमवार को होगी.

  • संकष्टी चतुर्थी: माघ माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी का व्रत 21 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को रखा जाएगा.

  • षटतिला एकादशी: माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाता है. यह व्रत 28 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को पड़ेगा.

  • मासिक शिवरात्रि: माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 30 जनवरी 2022 दिन रविवार को होगी. इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है.


यह भी पढ़ें:-