(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
January 2022 Vrat Tyohar: जनवरी के दूसरे सप्ताह में पड़ेंगे ये व्रत और त्योहार, जानें लिस्ट
Vrat Tyohar 2022: आज से ही जनवरी के दूसरे सप्ताह की शुरुआत हो गई है, जो कि 16 जनवरी तक रहेगा. जनवरी के दूसरे सप्ताह में कई जरूरी व्रत और त्योहार पड़ेंगे.
Vrat Tyohar 2022: आज से ही जनवरी के दूसरे सप्ताह की शुरुआत हो गई है, जो कि 16 जनवरी तक रहेगा. जनवरी के दूसरे सप्ताह में कई जरूरी व्रत और त्योहार पड़ेंगे. इस सप्ताह में दुर्गाष्टमी व्रत (Durgashtmi), पौष पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) , वैकुंठ एकादशी (Vekunth Ekadashi), मकर संक्रांति (Makar Sankranti) , पोंगल (Pongal), उत्तरायण, लोहड़ी, खरमास समापन, शनि प्रदोष जैसे व्रत आदि शामिल हैं. आइए जानते हैं इस सप्ताह के व्रत और त्योहारों के बारे में.
जनवरी 2022 दूसरे सप्ताह के व्रत और त्योहार
10 जनवरी, सोमवार- दुर्गाष्टमी व्रत
आज पौष माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. 10 जनवरी, सोमवार के दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन मां दुर्गा की पूजा की जाती है. इस दिन फलाहार करते हुए मां दुर्गा का भजन आदि किया जाता है. रात्रि में जागरण करते हैं. अगले दिन व्रत का पारण किया जाता है.
12 जनवरी, बुधवार: स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस
12 जनवरी, बुधवार के दिन स्वामी विवेकानंद जयंती है. साथ ही, इस दिन राष्ट्रीय युवा दिवस है. इस दिन देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः Monday Shiv Puja: सोमवार के दिन करें भोलेनाथ के ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप, जानें इसका प्रभाव और महत्व
13 जनवरी, गुरुवार- पौष पुत्रदा एकादशी, लोहड़ी
पुत्रदा एकादशी- पौष माह की पुत्रदा एकादशी साल 2022 में पड़ने वाली एकादशी पहली एकादशी है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से पुत्र की प्राप्ति होती है. व्रत के दौरान पुत्रदा एकादशी व्रत की कथा का श्रवण जरूर किया जाता है. पौष पुत्रदा एकादशी को वैकुंठ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ेंः Tuesday Worship Remedies: हनुमान जी की पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, बरसने लगेगी बजरंग बली की कृपा
लोहड़ी 2022- 13 जनवरी के दिन देशभर में लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन नई फसल की खुशी में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. इसे उत्तर भारत, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन आग जलाकर पूजा की जाती है. उसमें गेंहू की बलियां, मूंगफली, रेवड़ी आदि डाली जाती है और उसे प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है.
15 जनवरी, शनिवार: मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण, खिचड़ी, खरमास समापन, शनि प्रदोष व्रत
15 जनवरी के दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है. इसे खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, दक्षिण भारत में पोंगल, असम में बीहू और उत्तरायण जैसे त्योहार भी मनाए जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन से खरमास का समापन हो जाता है और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है.
शनि प्रदोष व्रत 2022: साल का पहला प्रदोष व्रत 15 जनवरी, शनिवार के दिन है. इसलिए इसे शनि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. शनि प्रदोष व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.