January 2023 Vrat Tyohar: ये सप्ताह व्रत और त्योहार से भरा है. माघ मास का चौथा सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण है. इस सप्ताह माघ मास के शुक्ल पक्ष की शुरूआत हुई है. आज चतुर्थी यानि गणेश जयंती मानाया जा रहा है कल बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा का दिन है. रथ सप्तमी या अचला सप्तमी जैसे व्रत भी इस सप्ताह में पड़ेंगे


जनवरी 2023 के आखिरी सप्ताह के व्रत और त्योहार (January 2023 Festival Calendar )


25 जनवरी 2023: बुधवार: गणेश जयंती (Ganesh Jayanti)
माघ मा​स के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी ति​थि को भगवान गणेश जी का जन्म ​हुआ था, इस दिन को हम गणेश जयंती के नाम से भी जानते हैं. इसलिए इसे माघ शुक्ल चतुर्थी को मनाते हैं. इस साल गणेश जयंती 25 जनवरी बुधवार, यानि आज के दिन मनाई जा रही है. बुधवार का दिन गणेश उपासना के लिए विशेष माना गया है, और आज के दिन गणेश जयंती का पड़ना सोने पे सुहाना है. आज के दिन गणेश जी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें. 


26 जनवरी 2023: गुरुवार: बंसत पंचमी या सरस्वती पूजा (Saraswati Pooja)
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस पर्व को पूरा देश धूम-धाम से मनाता हैं. बसंत पंचमी के दिन भी एक अनूठा संयोग बन रहा है. संयोग है बसंत और गुरुवार का यह भी एक अद्भुत संयोग है क्योंकि बंसत पंचमी के दिन लोग पीले वस्त्र पहनते हैं और गुरुवार के दिन भी लोग पीले वस्त्र धारण करते हैं. सरस्वती पूजा के दिन पीले मीठे चावल का भोग मां सरस्वती को लगाएं, इससे मां प्रसन्न होती हैं. साथ ही इस दिन गणत्रंत दिवास भी है.


28  जनवरी 2023 :शनिवार :अचला सप्तमी (Achala Saptami )
माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि यानि 28 जनवरी शनिवार को पड़ रही है इस दिन अचला सप्तमी का व्रत रखा माना जाता है इस दिन भगवान सूर्यदेव ने पूरे ब्रह्मांड को अपने दिव्य ज्योति से प्रकाशित किया था. साथ ही इस व्रत की विधि भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताई थी . इस दिन सूर्य की पूजा की जाती है.


तो आप इस पूरे हफ्ते के व्रत और त्योहार की इस लिस्ट को देख लें.


Chanakya Niti: विवाह से पहले पार्टनर को इन 5 चीजों से परखें, शादी के बाद नहीं होंगे दुखी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.