Jaya Ekadashi 2023 Puja: 1 फरवरी 2023 को बहुत ही खास दिन है. इस दिन माघ माह की शुक्ल पक्ष की जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस बार जया एकादशी बेहद शुभ संयोग लेकर आ रही है. जया एकादशी पर 4 शुभ योग का संयोग व्रती के सौभाग्य में वृद्धि करेगा. श्रीहरि की पूजा और इस दिन किए दान से हर मनोकामना पूरी होगी.


धार्मिक मान्यता है कि जया एकादशी व्रत के प्रभाव से साधक नीच यौनी जैसे भूत प्रेत और पिशाच की यौनी से मुक्ति पाता है और उसे बैकुंठ में स्थान प्राप्त होता है. ये व्रत व्यक्ति के समस्त दुख और पाप कर्म नष्ट करता है और सुख-धन, समृद्धि दिलाता है. आइए जानते हैं जया एकादशी व्रत का मुहूर्त, शुभ योग और पूजा विधि, मंत्र


जया एकादशी 2023 मुहूर्त (Jaya Ekadashi 2023 Muhurat)


माघ शुक्ल पक्ष जया एकादशी तिथि शुरू - 31 जनवरी 2023, सुबह 11.53


माघ शुक्ल पक्ष जया एकादशी तिथि समाप्त - 1 फरवरी 2023, दोपहर 02:0


जया एकादशी व्रत पारण समय - सुबह 07.12 - सुबह 09.24 (2 फरवरी 2023)


जया एकादशी 2023 शुभ योग (Jaya Ekadashi 2023 Shubh Yoga)


जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपेंद्र रूप में पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जया एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, ग्रह, नक्षत्रों से इंद्र और अमृत योग और बृहस्पति ग्रह के अपनी ही राशि मीन में होने से हंस नाम का महापुरुष योग बन रहा है. ऐसे में इस बार जया एकादशी व्रत ना केवल भगवान विष्णु के भक्त को बल्कि उसके पूरे परिवार को कल्याण प्रदान करेगा.



  • सर्वार्थ सिद्धि योग - 1 फरवरी 2023, सुबह 07.13 - 02 फरवरी 2023,  सुबह 03.23

  • इंद्र योग - 31 जनवरी 2023, सुबह 10:59 - 1 फरवरी 2023, सुबह 11:30


जया एकादशी पूजा विधि (Jaya Ekadashi Puja Vidhi)



  • जया एकादशी के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद हाथ में फूल और अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लें.

  • पूजा की चौकी पर शंख, चक्र, गदा धारण किए हुए चतुर्भुज स्वरूप भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें.

  • ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए पंचामृत में केसर मिलाकर अभिषेक करें. रोली, हल्दी, कुमकुम, तिल, फल, तिल की मिठाई, तुलसी के पत्ते अर्पित करें.

  • घी के पांच दीपक लगाकर विष्णु चालीसा का पाठ करें. श्रीहरि को नैवेद्य लगाकर एकादशी की आरती करें. इस दिन पीपल के वृक्ष और तुलसी की पूजा जरुर करें.


जया एकादशी उपाय (Jaya Ekadashi Upay)



  • जया एकादशी के दिन अन्न, तिल, वस्त्र, गाय का दान करने से श्रीहरि विष्णु जल्द प्रसन्न होते हैं. खास बात ये है कि इस बार जया एकादशी के दिन बृहस्पति ग्रह अपनी स्वराशि मीन में है. ऐसे में इस दिन पीले रंग की वस्तुओं से श्रीहरि विष्णु की उपासना करने पर कुंडली में बृहस्पति मजबूत होगा.

  • जया एकादशी के दिन दूध और केसर से बनी मिठाई श्रीहरि विष्णु को भोग लगाएं और फिर इन्हें 7 कन्याओं में बांट दें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी बहुत साधक पर मेहरबान होती है. व्यक्ति को धन की कमी नहीं होती.


Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी के दिन केसर का ये उपाय दूर करेगा विवाह की बाधा, जल्द बजेगी घर में शहनाई


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.