जया एकादशी 2020: तिथि, व्रत और शुभ मुहूर्त के बारे में यहां जानें
5 फरवरी 2020 को जया एकादशी का पर्व है. इस दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है. घर में सुख समृद्धि का वास होता है.
Jaya Ekadashi 2020 : जो लोग धन की कमी से जूझ रहे हैं और घर में सुख समृद्धि की कमी बनी हुई है तो ऐसे लोगों के लिए जया एकादशी का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण है. जया एकादशी का पर्व को जो लोग व्रत रखते हैं. उनकी सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं और घर में खुशी का माहौल बनता है. आइए जानते हैं जया एकादशी से जुड़ी खास बातें-
5 फरवरी 2020 को है जया एकादशी
जया एकादशी हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष को होती है. इस बार जया एकादशी 5 फरवरी को है.
जया एकादशी से जुड़ी मान्यताएं-
भूत पिशाच योनि में जन्म नहीं मिलता है
इस एकादशी को हिंदू धर्म के अनुसार बहुत ही पुण्यदायी और फलदायी माना गया है. मान्यता है कि जो भी इस एकादशी का व्रत रखता है और पूजा पाठ आदि करता है, उसे भूत पिशाच की योनि में जन्म नहीं मिलता है. इससे जुड़ी कई कथाएं भी प्रचलित हैं.
पापों का नाश होता है
यह भी मान्यता है कि इस दिन जो भी व्रत रखते हैं, उनके सभी प्रकार के पापों का नाश होता है. घर में सुख समृद्धि आती है. रोग में आराम मिलता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. जिन कार्यों को करने में बाधा आती है वो दूर होती है. घर में मंगल उत्सव का माहौल बना रहता है.
जया एकादशी पर ये करना चाहिए
इस दिन व्रत रखने और दीन-हीन लोगों की सेवा करनी चाहिए. उन्हें वस्त्र,अन्न आदि का दान करना चाहिए. अनाथ बच्चों को भोजन कराना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में कभी दरिद्रता और दुख नहीं आते हैं. भगवान सभी दुखों से दूर रखते हैं.