हिंदू धर्म में आज का दिन की काफी मान्यता है. आज एकादशी का दिन है. हिंदू पंचांग के मुताबिक साल के हर महीने दो एकादशी तिथि आती है. वहीं, माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के तौर पर देखा जाता है. इस दिन व्रत का बड़ा महत्व होता है. कहा जाता है कि एकादशी व्रत और पूजा करने से भगवान विष्णु का आर्शीवाद मिलता है.
आज जया एकादशी के दिन मंगलवार है. हनुमान जी की पूजा करना बेहद खास साबित होगा. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्टो से मुक्ति मिलती है साथ ही इंसान रोगमुक्त भी होता है.
आईये जानते हैं इस दिन के शुभ मुहूर्त
जया एकादशी के शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि आरंभ- 22 फरवरी, 2021 को शाम में 5:16 बजे से
एकादशी तिथि समापन- 23 फरवरी, 2021 को शाम में 6:05 बजे तक
पारण शुभ मुहूर्त- 24 फरवरी सुबह 4.51 मिनट से लेकर सुबह 9.09 मिनट तक
पारण की कुल अवधि- 2 घंटे 17 मिनत
वो बातें जिन का खास ध्यान रखना होगा जरूरी
1- कहा जाता है कि एकादशी के दिन चावल का सेवन करने से इंसान अगले जन्म रेंगने वाले जीव में जन्म लेता है. इसलिये चावल का सेवन आज के दिन बिल्कुल ना करें.
2- जया एकादशी के दिन चने के आटे से बनी चीज़ों का सेवन करना चाहिए. शहद खाने से खासतौर पर बचें
3- कहा जाता है कि सभी तिथियों में एकादशी की तिथि सबसे अधिक शुभ होती है. इस दिन का अपने जीवन पर लाभ पाने के लिए किसी के साथ कठोर व्यवहार ना करें. हर तरह की लड़ाई-झगड़ो से बचे.
4- एकादशी के दिन जल्दी उठना चाहिये और जल्द सोना चाहिए.
यह भी पढ़ें.
Shiva Mundmala: भगवान भोलेनाथ इसलिए धारण करते हैं अपने गले में मुंडमाला, जानें इस रहस्य की कहानी
सफलता की कुंजी: ऐसे लोगों के जीवन में कभी नहीं रहती है धन की कमी