Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी पर करें अपनी राशि अनुसार उपाय, भगवान विष्णु बरसाएंगे कृपा
Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी 1 फरवरी 2023 को है. इस दिन पूजा और व्रत करने से विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मनोकामना पूर्ति के लिए जया एकादशी पर आप राशि के अनुसार इन उपायों को कर सकते हैं.
![Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी पर करें अपनी राशि अनुसार उपाय, भगवान विष्णु बरसाएंगे कृपा Jaya Ekadashi 2023 on 1 february know lord vishnu puja vidhi muhurat importance and upay according to rashi Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी पर करें अपनी राशि अनुसार उपाय, भगवान विष्णु बरसाएंगे कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/eb38e5e538f584baa2591952981ca2b51675176621739466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaya Ekadashi 2023, Upay According to Zodiac Sign: पंचांग के अनुसार, माघ महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली जया एकादशी को बहुत ही पुण्यदायी माना गया है. इस दिन विधि-विधान और श्रद्धापूर्वक पूजा-व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. बता दें कि, जया एकादशी का व्रत बुधवार, 1 फरवरी 2023 को रखा जाएगा. जया एकादशी के लिए ज्योतिष में राशि के अनुसार कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है. यदि आप अपने राशि के अनुसार इन उपायों को करेंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
जया एकादशी पर राशि के अनुसार उपाय
- मेष राशि (Aries)-मेष राशि वाले लोग जया एकादशी पर सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु को सिंदूर चढ़ाएं और ‘ऊँ गोविंदाय नमः’ तथा ‘ऊँ वामनाय नमः’ मंत्र का 11-11 बार जाप करें.
- वृषभ राशि (Taurus)- जया एकादशी पर धन प्राप्ति के लिए वृषभ राशि वालो लोग भगवान को कमल गट्टे चढ़ाएं और साथ ही भगवान विष्णु के त्रिविकरम और मधुसूदन स्वरूप का भी स्मरण करें.
- मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वाले लोग जया एकादशी पर अपने पराक्रम को बढ़ाने के लिए भगवान विष्णु को दो तुलसी पत्र चढ़ाएं और ‘ऊँ माधवाय नमः’ तथा ‘ऊँ नारायणाय नमः’ मंत्र का एक-एक बार जाप करें.
- कर्क राशि (Cancer)- जया एकादशी पर पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए कर्क राशि वाले लोग भगवान विष्णु को दही-चीनी का भोग लगाएं और भगवान के केशव तथा श्रीधर स्वरूप का स्मरण करें.
- सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले लोग जया एकादशी पर प्यार में सफलता पाने के लिए भगवान दामोदर को रोली-चावल का तिलक लगाएं और ‘ऊं पद्मानाभय नमः’ तथा ‘ऊं हृषिकेषाय नमः’ मंत्र का पांच-पांच बार जाप करें.
- कन्या राशि (Virgo)- जया एकादशी पर कन्या राशि वाले लोग अच्छे स्वास्थ्य के लिये भगवान विष्णु को हरे मूंग की दाल चढ़ाएं और भगवान विष्णु के गोविंद और माधव स्वरूप का स्मरण करें.
- तुला राशि (Libra)- जया एकादशी पर सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए तुला राशि वाले लोग भगवान दामोदर को अबीर चढ़ाएं और “ऊँ त्रिविकरमाय नमः” तथा ‘ऊँ मधुसूदनाय नमः’ मंत्र का दो-दो बार जाप करें.
- वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वाले लोग जया एकादशी पर हर प्रकार से अपनी सुरक्षा के लिए भगवान दामोदर को लाल चंदन चढ़ाएं और भगवान विष्णु के वामन और नारायण स्वरूप का स्मरण करें.
- धनु राशि (Sagittarius)- जया एकादशी पर सौभाग्य की प्राप्ति के लिए धनु राशि वाले भगवान विष्णु को दो हल्दी की गांठ चढ़ाएं और ‘ऊँ केशवाय नमः’ तथा ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ मंत्र का सात-सात बार जाप करें.
- मकर राशि (Capricorn)- जया एकादशी पर मकर राशि वाले अपने व्यापार में सफलता के लिए भगवान विष्णु को नीले रंग के 5 फूल चढ़ाएं और भगवान विष्णु के पद्मानाभ तथा केशव स्वरूप का स्मरण करें.
- कुंभ राशि (Aquarius) - कुंभ राशि वाले जया एकादशी पर किसी भी काम में लाभ और सफलता के लिये घर में लोबान से धूप करें और ‘ऊँ हृषिकेषाय नमः’ तथा ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ मंत्र का एक-एक बार जाप करें.
- मीन राशि (Pisces)- जया एकादशी पर अपने भीतर सकारात्मकता बढ़ाने के लिये मीन राशि वाले भगवान दामोदर को 11 पीले फूल चढ़ाएं और भगवान विष्णु के गोविंद और माधव स्वरूप का स्मरण करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)