Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी का व्रत कल यानी 1 फरवरी को रखा जाएगा. सभी एकादशी में इस एकादशी का खास महत्व है. इसे पापों को हरने वाली उत्तम और पुण्यदायी माना गया है. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जया एकादशी व्रत करने और इस दिन किए गए कुछ उपाय विशेष फलदायी होते हैं. ये उपाय ना सिर्फ आर्थिक लाभ कराते हैं बल्कि सभी तरह के कष्टों से छुटकारा भी दिलाते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.


जया एकादशी का शुभ मुहूर्त


पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की जया एकादशी तिथि 31 जनवरी को 11:53 बजे से आरंभ हो रही है और इसका समापन 1 फरवरी को दोपहर 02:01 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार जया एकादशी का व्रत 1 फरवरी 2023 को मान्य होगा.


जया एकादशी के दिन करें ये उपाय


जया एकादशी के दिन सुबह नहाने के बाद भगवान के आगे घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु का आह्वान करते हुए उनका पाठ करना चाहिए. इससे भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं और घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी जी की भी पूजा करें. ऐसा करने से जीवन में तरक्की मिलती है. जया एकादशी के दिन विष्णु भगवान को प्रसन्न करने के लिए उन्हें पीले वस्त्र, पीले फूल, पीले रंग की पुष्प माला, मिठाई, फल आदि अर्पित करें. इसके बाद गाय को चारा खिलाएं और जरूरतमंद को वस्त्र और भोजन प्रदान करें.


जया एकादशी पर किसी मंदिर में स्थित पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएं और उसके समीप देसी घी का दीपक जलाएं. माना जाता है कि पीपल में भगवान श्रीहरि का वास होता है. इसलिए इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करने से मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं. एकादशी के दिन तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. पूरे दिन में केवल एक बार भोजन करें और वो भी फलाहार ही होना चाहिए. पूरा दिन श्री हरि के ध्यान में लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 


विष्णु भगवान के इस मंत्र का करें जाप


लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म।
ॐ नमोः नारायणाय। ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय।


ये भी पढ़ें


फरवरी में इन 5 राशिवालों के बन रहे हैं विवाह के योग, प्रेम में मिलेगी सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.