Jivitputrika Sunrise Time Today: पंचांग के अनुसार, हर साल अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया का निर्जला व्रत रखा जाता है. इसे जिउतिया या जीवितपुत्रिका व्रत भी कहते हैं. माताएं संतान की लंबी आयु, स्वस्थ जीवन, उन्नति और सलामती के लिए इस व्रत को रखती हैं.

हिंदू धर्म में जितिया को लेकर कई प्रचलित कथाएं व मान्यताएं हैं, जिसमें इसके महत्व के बारे में बताया गया है. आज 06 अक्टूबर 2023 को जितिया का व्रत रखा गया है और कल यानी 07 अक्टूबर 2023 को जितिया व्रत का पारण किया जाएगा. पारण वाले दिन मुख्य रूप से नोनी साग, मरुआ रोटी, झोर भात आदि पकवान बनाए जाते हैं.

7 अक्टूबर 2023 को सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही जितिया का व्रत का संपन्न माना जाता है. इसलिए छठ पर्व की तरह जितिया में भी सूर्योदय के समय का विशेष महत्व होता है. 07 अक्टूबर को अष्टमी तिथि की समाप्ति सुबह 08:08 पर होगी. इसलिए व्रत का पारण इसके बाद ही करें. क्योंकि जितिया व्रत का पारण नवमी तिथि लगने पर ही किया जाता है.

जितिया व्रत 2023 पूजा और पारण के लिए शुभ मुहूर्त (Jitiya Vrat 2023 Paran and Puja Time)

उदयातिथि के अनुसार आज 06 अक्टूबर 2023 को व्रत रखा गया है, जिसका समाप्ति 07 अक्टूबर सुबह 08:08 पर होगी. जीवित्पुत्रिका व्रत के पारण के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सूर्यदेव को अर्घ्य दें. अर्घ्य देने के बाद ही आप पारण कर सकती हैं. पंचांग के अनुसार 07 अक्टूबर 2023 को सुबह 06 बजकर 17 मिनट पर सूर्योदय होगा. लेकिन अलग-अलग शहरों में सूर्योदय के समय में भी अंतर होता है. आइये जानते हैं 7 अक्टूबर को आपके शहर में क्या है सूर्योदय का समय.

07 अक्टूबर 2023 आपके शहर में सूर्योदय का समय
शहर का नाम (City Name) सूर्योदय का समय (Sunrise Time)
पटना (Patna)  सुबह 05 बजकर 44 मिनट
गया (Gaya) सुबह 05 बजकर 44 मिनट
नोएडा (Noida) सुबह 06 बजकर 16 मिनट
नई दिल्ली (New Delhi) सुबह 06 बजकर 17 मिनट
लखनऊ (Lucknow) सुबह 06 बजकर 01 मिनट
शाहजहांपुर (Shahjahanpur) सुबह 06 बजकर 06 मिनट
सासाराम (Sasaram) सुबह 05 बजकर 48 मिनट
अलीगढ़ (Aligarh)
सुबह 06 बजकर 13 मिनट
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)  सुबह 05 बजकर 43 मिनट
बेगूसराय (Begusarai)  सुबह 05 बजकर 40 मिनट
दरभंगा (Darbhanga) सुबह 05 बजकर 41 मिनट
रांची (Ranchi) सुबह 05 बजकर 42 मिनट
बोकारो (Bokaro) सुबह 05 बजकर 39 मिनट
जमशेदपुर (Jamshedpur) सुबह 05 बजकर 39 मिनट
धनबाद (Dhanbad) सुबह 05 बजकर 38 मिनट

ये भी पढ़ें: Jivitputrika Vrat 2023: जितिया का निर्जला व्रत आज, पुत्र वियोग का नहीं करना चाहते सामना तो जरूर सुनें ये कथा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.