Job-Business Upay: नौकरी, बिजनेस और राजनीति में पाना चाहते हैं जगह, तो आज ही करें ये उपाय
Surya Grah Upay: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. कुंडली में सूर्य ग्रह को प्रधान ग्रह माना गया है. मान्यता है कि जातक की कुंडली में मजबूत सूर्य नौकरी, बिजनेस और राजनीति में सफलता दिलाता है.
Surya Grah Upay: हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव (Surya Dev) को समर्पित है. कुंडली में सूर्य ग्रह को प्रधान ग्रह माना गया है. मान्यता है कि जातक की कुंडली में मजबूत सूर्य (Strong Sun In Kundali) नौकरी, बिजनेस और राजनीति में सफलता दिलाता है. लेकिन अगर किसी की कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में है या सूर्य दोष होता है, तो उनको किसी कार्य में सफलता नहीं मिलती. अनेक रोगों से घिर जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह (Surya Grah) को मजबूत करने के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है. जिन्हें अपनाकर आप भी नौकरी, बिजनेस में सफलता पा सकते हैं. रविवार की दिन सूर्य की अराधना के लिए उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए किन उपायों को किए जाना जरूरी है.
कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय (Remedy To Make Sun Strong In Kundali)
- कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए कम से कम 12 रविवार के व्रत (Ravivar Vrat) रखें. व्रत रखने से सूर्य की कृपा प्राप्त होती है और सफलता मिलती है
- ज्योतिष अनुसार सूर्य मजबूत करने के लिए रविवार के दिन स्नान के बाद लाल वस्त्र धारण करें. ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: मंत्र (Surya Mnatra) का जाप 3, 5 या 12 माला जाप करें. ऐसा करने से अवश्य लाभ होगा
- रविवार के दिन सुबह स्नान के बाद साफ जल में लाल चंदन, लाल फूल, अक्षत और दूर्वा मिलाकर सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से भी सूर्य मजबूत होता है.
- कहते हैं कि रविवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. खाने में दलिया, दूध, दही, घी, चीनी, गेहूं की रोटी का सेवन कर सकते हैं
- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार रविवार के व्रत रखने से सूर्य शुभ फल देता है. साथ ही, शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. आरोग्य प्राप्त होता है.
- सूर्य कमजोर होने पर जातक को लाल और पीले रंग का वस्त्र, गुड़, सोना, तांबा, माणिक्य, गेहूं, लाल कमल, मसूर दाल, गाय आदि का दान करना चाहिए
ये भी पढ़ेः
- रत्न शास्त्र में सूर्य को मजबूत करने के लिए माणिक्य रत्न के बारे में बताया गया है. सूर्य मजबूत करने के लिए माणिक्य धारण कर सकते हैं.
- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन आप गायत्री मंत्र का जाप भी किया जा सकता है.
- ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए रविवार को गौ सेवा करें. इस दिन गाय को रोटी खिलाएं. मछलियों को आटे की गोलियां डालें और चिंटियों को चीनी डालें.
- कहते हैं माता-पिता के नियमित तरण स्पर्श करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है. उनकी आज्ञा का पालन करें और उनका ख्याल रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.