Shani Margi 2021: ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार शनि देव 11 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को सुबह सोमवार को सुबह 07 बजकर 48 मिनट पर मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे. सीधी चाल यानी मार्गी होने से शनि सबल हो जाते हैं. जबकि जब वे वक्री रहते हैं तो कमजोर स्थिति में रहते हैं. शनि के मार्गी होने से वृष और सिंह राशि के जातकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए इन्हें सावधान रहने की जरूरत है.
ये राशि वाले रहे सावधान:
शनि के मकर राशि में मार्गी होने से वृष और सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं होगा.इस लिए इन्हें अधिक सावधान रहने की जरूरत होगी. इस राशि वालों की आर्थिक समस्यायें बढ़ सकती है. इन्हें धन हानि के योग बने हैं. धैर्य और संयम से काम करने की जरूरत है. सेहत ख़राब हो सकती है. इससे शारिरिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.
शनि दोष से बचने के उपाय
जिन राशियों पर अभी शनि की साढेसाती या ढैय्या चल रही है. उन राशि के लोगों को शनि के कुप्रभाव से बचने और परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ ज्योतिष उपाय कर सकते हैं. इससे इनकी मुसीबतें कम हो सकती है.
- शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव के दर्शन करें और उन्हें सरसों का तेल अर्पित करें. इससे शनि दोष दूर होता है.
- शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- शनिवार को पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं और पूजा करें.
- शनिवार के दिन काली उड़द, काला वस्त्र, काला तिल आदि का दान करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और दोष दूर होता है.