July Panchak 2023: हिंदू धर्म के अनुसार पंचक यानी 5 अशुभ दिन. प्राचीन काल से ही किसी शुभ काम, हवन, यज्ञ, विशेष पूजा-पाठ और मांगलिक कार्य करने से पहले पंचक पर जरुर विचार किया जाता रहा है. पंचक हर महीने आते हैं. पंचक के 5 दिन शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं, इनका पालन न करने वालों को भविष्य में बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं.


ज्योतिष शास्त्र में पंचक के कई प्रकार बताए गए हैं, हर पंचक का अपना महत्व होता है. आइए जानते हैं जुलाई में पंचक कब से लग रहे हैं, इस दौरान क्या सावधानियां रखें.



जुलाई पंचक 2023 डेट


जुलाई में पंचक 6 जुलाई 2023, बृहस्पतिवार को दोपहर 01 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रहे हैं और पंचक का समापन 10 जुलाई 2023, सोमवार शाम को 06 बजकर 59 मिनट पर होगा.


जुलाई इन व्रत-त्योहार पर पंचक का साया


जुलाई में गजानन संकष्टी चतुर्थी, सावन का पहला सोमवार और कालाष्टमी व्रत पर पंचक का साया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक में शुभ कार्य नहीं किए जाते लेकिन इस दौरान गणपति और शिव पूजा-पाठ में पंचक मान्य नहीं होता है. पूजा में पंचक का असर नहीं होता, इसलिए बिना झिझक सावन में व्रत-त्योहार मना सकते हैं.


पंचक काल क्या होता है? (What is Panchak?)


ज्योतिष शास्त्र की मानें पंचक हर 27 दिन में आते हैं. पांच नक्षत्रों (धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती) के योग को पंचक कहते हैं. इन पांच दिनों में चंद्रमा इन नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करता है, जिससे पंचक काल शुरू होता है.


पंचक में ये काम न करें



  • पंचक काल में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य जैसे शादी, मुंडन या नामकरण नहीं करने चाहिए.

  • पंचक के दौरान घर बन रहा हो तो उस पर छत नहीं डालनी चाहिए.

  • इन दिनों दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए.

  • ऐसा माना जाता है कि पंचक समय में ये काम करने से नुकसान झेलना पड़ सकता है.


Sawan 2023 Daan: सावन में दान करें ये 6 चीजें, शिवपुराण में बताया है इनका महत्व, मिलेगी खूब तरक्की



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.