Aquarius June Horoscope 2023: कुंभ राशि वाले तरक्की का आनंद लेंगे , जानें अपना मासिक राशिफल
Aquarius Monthly Horoscope 2023: कुंभ राशि वाले लोगों के लिए जून 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. आइये जानें कुंभ का मासिक राशिफल.
Aquarius Monthly Horoscope June 2023: कुंभ राशि वालों के लिए जून 2023 का महीना अच्छा रहेगा. अप्रेल में डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया, मेडिकल, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, ऑनलाइन कोचिंग, रिसेलिंग रिलेटेड बिजनेस वाले फायदे में रह सकते हैं. जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना. (Aquarius June 2023 Rashifal).
कुंभ व्यापार-धन (Aquarius Monthly Business Horoscope)
- 6 जून तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस कार्यों से विदेश या अन्य राज्य में मीटिंग लाभकारी सिद्ध हो सकती है.
- शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पुराने बिजनेस मैन कोई नया बिजनेस शुरु करने का मन बना सकते हैं. बिजनेस विस्तार के लिए समय की शुभता आपका साथ देगी.
- 6 जून तक तृतीय भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए बुजुर्गों या अनुभवी व्यक्तियों से सलाह मशवरा अवश्य कर लें, अपने आप लेने से निर्णय गलत हो सकते हैं.
- 07 से 14 जून तक चतुर्थ भाव में व 24 जून से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग सरकारी टैंडर और प्रशिक्षण कार्यों के लिए समय साथ दे रहा है.
कुंभ राशि नौकरी और पेशा (Aquarius Monthly Career Horoscope)
- 14 जून तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दषम भाव पर होने से जाब में अधिकार शक्ति के प्रयोग के साथ कार्य पूर्ण होंगे.
- मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नेतृत्व शक्ति का लाभ आपको मिलेगा. टीम हेड के रूप में आप सामने आ सकते है.
- शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अधिनस्थों का सहयोग, साथ आपके लिए लाभकारी रहेगी. अधिनस्थ आपसे प्रसन्न रहेंगे.
- 07 से 14 जून तक चतुर्थ भाव में व 24 जून से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, उन्नति और सफलता के लिए ग्रह योग आपका साथ दे रहे हैं.
कुंभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Aquarius Monthly Love Horoscope)
- शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लाइफ पार्टनर की रुचि वैवाहिक जीवन में कुछ कम हो सकती है.
- शुक्र का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगगा जिससे कुछ मैरिड लाईफ में स्नेह और रोमांस की कमी का अनुभव होगा.
- गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप मैरिड लाईफ को मुश्किलों के बावजूद संभालने में सफल रहेंगे.
कुंभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aquarius Monthly Education Horoscope)
- गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स को गुरुओं के ज्ञान का पूरा लाभ प्राप्त होगा.
- मंगल की सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से स्टूडेंट्स आलस्य का त्याग कर अध्ययन करने में पूरा मन लगायेंगे. मंगल नीच का हैं, इसलिए मनोबल को कम न होने दें.
- 07 से 14 जून तक चतुर्थ भाव में व 24 जून से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग माध्यमिक शिक्षा छात्रों के लिए अति उत्तम रहने वाला है.
कुंभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aquarius Monthly Health Horoscope)
- नीच के मंगल षष्ठ भाव में विराजित है जिससे जून में बच्चों की सेहत पर ध्यान दे नहीं आपको मानसिक तनाव हो सकता है
- शनि का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पुराने रोगों में कमी इस समय में हो सकती है. जोडों और हड्डियों के रोगों में भी सुधार हो सकता है.
कुंभ राशि वालों के लिए उपाय
19 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- कालरात्रि की उपासना करते हुए क्लीं ऊँ ऐं श्री कालिकायै नमः मंत्र की एक माला का जाप करे साथ ही देवी कवच का पाठ करना आपके लिए लाभदायक रहेगा.
29 जून देवश्यनी एकादशी पर- जो लोग संतान सुख से वंचित है या उनकी संतान उनकी बात नहीं सुनती तो श्रीमद्भगवत कथा का पाठ करें या सुनना चाहिए. इसके अलावा चतुर्मास के सभी महीनों में, विशेषकर गुरुवार के दिन ऊँ नमो भगवते वसुदेवाय नमः का जाप करें.
ये भी पढ़ें:
Guruwar Importance: भाग्य को जगाने वाला वार है ‘गुरु’, जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.