Monthly Aries Horoscope June 2023: मेष राशि वाले लोगों के लिए जून 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. इस महीने शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट इस माह कुछ ठीक नहीं होगा. लाइफ पार्टनर की बातों पर प्रतिक्रिया देने से बचें. जानते हैं मेष राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना (Masik Rashifal June 2023).
मेष व्यापार-धन (Aries Monthly Business Horoscope)
- 07 जून से 14 जून तक द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस महीने मार्केट पर आपकी पकड़ और आकलन की सभी ओर प्रशंसा संभव है. आपकी तार्किक अभिव्यक्ति होगी, लेकिन व्यवहार में शून्यता-सी झलकती है. यह स्थिति कई इंजीनियरों, घूसखोरों एवं ऋण लेकर तथा दूसरों के धन से व्यवसाय करने वालों या दूसरों की पुस्तकें लेकर अध्ययन करने वाले के लिए बन सकती है. वाणी से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं.
- 17 जून से एकादश भाव में शनि वक्री रहेगे जिससे सटीक सलाह के बगैर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स वगरैह में इन्वेस्टमेंट इस माह कुछ ठीक नहीं होगा. शनि आपकी हेल्थ को बिगाडने का कार्य कर सकते हैं. पेट और पाचन दोनों में समस्याएं आ सकती है.
- मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से कुछ महीनों से पीछे रहा हुआ, आपका बिजनस जून में स्मूथ स्टार्ट पकड़ सकता है. क्रोध, आवेश से बिजनेस की परेशानियां बढ़ सकती है. कुछ नया करने का जोश लाभ देगा.
- 24 जून से बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जून के इन्वेस्टमेंट और मार्केटिंग से आगे में आपको बढ़िया प्रॉफिट और मार्जिन मिल सकते है. आप स्पष्ट बात करना पसंद करेंगे, फोरेन में बिजनेस की प्लानिंग करने के लिए समय शुभ है.
मेष राशि नौकरी और पेशा (Aries Monthly Career Horoscope)
- 14 जून तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपका अपडेटेड रेज्यूम और सुपर कॉन्फिडेंट एटिट्यूड आपको इस महीने प्राइवेट जॉब तो बड़ी आसानी से दिला सकते है. कर्म क्षेत्र में आपका प्रभाव बढेगा, बास आपके कार्यों की सराहना करेंगे. अधिकारों का दायरा भी बेह्तर हो सकता है.
- मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अपने काम को और बढ़िया करने और डेडिकेटिड रहने से आपके प्रमोशन के चांसेज बढ़ सकेंगे. टीम को साथ लेकर नेतृत्व करने के अवसर आपको प्राप्त हो सकते है. किसी सहयोगी की बात रखने के लिए आप सामने आ सकते हैं.
- 07 जून से 14 जून तक द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अपनी स्टींम रिलेटेड वेबिनार या सेमिनार जॉइन करके अपनी स्किल्स डेवलपमेंट से करियर को बढ़िया शेप देने की कोशिश रहेगी. बास और सहयोगियों का साथ मिलने से काम आसानी से पूरे होंगे.
- 15 जून से सूर्य का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जो गवर्नमेंट सर्वेंट्स अपने ट्रांस्फर चाहते हैं तो इस टाइम आपका ये डिसीजन सही प्रूव नहीं हो सकता है. बास की ओर से सराहना की आपको प्रतिक्षा रहेगी. सरकारी कार्यों में फाइलें वेट करायेंगी.
मेष राशि परिवार, प्यार और रिश्ता (Aries Monthly Love Horoscope)
- गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने आशियाने में खुशहाली और प्रेम बनाए रखने में आप की हरसंभव कोशिश रहेगी. रिश्तों में समर्पन और अपनत्व का भाव अधिक रहेगा.
- शुक्र का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे आपकी मेरीड लाइफ में मिसअंडरस्टैंडिंग पूरी तरह से खत्म हो सकती हैं. क्रोध और अहम से रिश्तों में तनातनी रहेगी, सप्तम भाव पर मंगल की नजर.
- मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से हरेक रिश्ते में सच्चा प्रेम और समर्पण सुख-शांति ला सकतें है. लाइफ पार्टनर की बातों पर प्रतिक्रिया देने से बचें.ये ही आपके जीवन का इस महीने मूलमंत्र रहेगा.
मेष राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aries Monthly Education Horoscope)
- गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से कम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का अपने बेस्ट रिजल्ट के लिए रिवीजन पर पूरा ध्यान रहेगा. एकाग्रता बनी रहने से जल्द याद होगा और लम्बे समय तक याद भी रहेगा. गुरु स्मरणशक्ति को बढ़ायेंगे.
- आपकी राशि में गुरु-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे छुट्टियों और फ्री टाइम में तफरी, ऑनलाइन गेमिंग आदि में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए. अध्ययन कार्यों में गुरुओं का पूरा सहयोग संभव है कि इस समय न मिल पायें.
- 15 जून से सूर्य का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे अवेयर एंड अलर्ट मोड में रहिएगा, आपको स्कॉलरशिप या दूसरे बेनिफिट्स मिल सकते हैं. छात्र ग्रुप में आप को वरियता मिल सकती है.
मेष राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aries June Rashifal 2023 Health & Travel)
- 7 जून से बुध का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे डाइटिशियन की सलाह से आप अच्छे से जान सकेंगे कि परफेक्ट डाइट प्रेजेंट टाइम में फिट एंड फाइन रखने के लिए रामबाण हैं. बौद्धिक क्षमता बेहतर हो सकती है. आप कड़े फैसले लेने में सक्षम होंगे. कुछ हद तक आलसी भी हो सकते हैं.
- शनि की दशवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इन गर्मी की छुट्टियों में स्मॉल फैमेली टिंप पर आपके घर अतिथि आ सकते हैं, आप उनकी मेहमान नवाजी में संभवतया कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.
- शनि वक्री अवस्था में है, हेल्थ का खास ध्यान रखना होगा. अन्यथा लम्बी अवधि के रोग सक्रिय हो सकते हैं.
मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi ke Upay)
19 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता का उपाय-गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों तक माता की चोकी के सामने देसी घी का एकमुखी दीपक जलाएं और माँ दुर्गा का मंत्र “ऊं ऐं हृं क्लीं चामुंडाय विच्चे” मंत्र की एक माला जाप करें. 29 जून देवश्यनी एकादशी पर- भगवान विष्णु को तुलसी की माला चढ़ानी चाहिए. अगर आप भगवान विष्णु को तुलसी की माला नहीं चढ़ा पाते तो पूजा में तुलसी के पत्ते अवश्य रखें और उनसे भगवान विष्णु का पूजन करें. ऐसा करने से आपको आपके जीवन की सभी परेशानियों से छुटाकरा मिल जाएगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.