Cancer Monthly Horoscope June 2023: कर्क राशि वालों के लिए जून 2023 का महीना बढ़िया रहने वाला है. व्यापार के लाभ को बेहतर करने के लिए आप यात्राएं भी करेंगे , अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं कतो आपके बने काम बिगड़ सकते हैं. जानते हैं कर्क राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना(Cancer June 2023 Rashifal).


कर्क व्यापार-धन (Cancer Monthly Business Horoscope)




  • मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने बिजनेस में आपकी नेतृत्व विशेष महत्व रखेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य आपके द्वारा किया जाएगा.

  • 07 से 23 जून तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे यह समय बिजनेस मीटिंग्स और वार्ताओं के योग लेकर आया है. व्यापार के लाभ को बेहतर करने के लिए आप यात्राएं भी करेंगे, जिसमें आपको अपनी व्यापार नीतियों को बताने के अवसर बन सकते है. 

  • गुरू की पाचवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से जून माह में आपके बिजनस में विवेक, सोफ्ट नेचर, और विवेकपूर्ण वाणी की भूमिका अहम रहेगी. पुश्तैनी व्यापार वालों को इसका खास लाभ मिलने वाला है.

  • 24 जून से बुध का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बडबोलेपन से पार्टनरशिप में पार्टनर को खराब लग सकता है. जितना आवश्यक हो उतनी ही बातें शेयर करें और चुभने वाला विनोद न करें. 


कर्क राशि नौकरी और पेशा (Cancer Monthly Career Horoscope)



  • दशम भाव में गुरू- राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे इस महीने में आपके वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आपके खिलाफ साजिश रची जा सकती है. सावधान रहें, सतर्क रहें. 

  • 07 से 14 जून तक एकादश भाव में व 24 जून से द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे  बौद्धिक योग्यता, वाणी और आत्मविश्वास की अधिकता से लाभ का स्तर बेहतर होगा, जाब में भी बास का साथ आपके करियर में विकास के नए मार्ग खोलेगा. 

  • मंगल का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे जोश, उत्साह और उर्जा से रुके हुए कार्यों को पूरा करने और आगे बढ़ाने का कार्य आप करेंगे. 
    4. शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब में एक के बाद एक समस्याएं आ सकती है. अधीनस्थों का व्यवहार आपके साथ सपोर्टिव न रहने से मुश्किलें बनी रहेंगी. 


कर्क राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Cancer Monthly Love Horoscope) 



  • शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप जीवन साथी के साथ मधुर क्षण व्यतीत करेंगे. कहीं साथ जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है. 

  • दशम भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे लाईफ पार्टनर की माता से रिश्तें किसी और की वजह से खराब हो सकते हैं. सासु जी की हेल्थ भी कमजोर रहने के योग है. 

  • 14 जून तक सूर्य का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे शादीशुदा जीवन में पिता की भूमिका सकारात्मक और सहयोगी ही रहेगी.


कर्क राशि छात्र और शिक्षार्थी (Cancer Monthly Education Horoscope)



  • मंगल का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे मनोबल हाई रहने से मुश्किलों हालात में भी अच्छे अंक प्राप्त करने में आपको सफलता मिल सकती है. 

  • शनि की दसवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इंजिनियरिंग के स्टुडेंट्स को समय की शुभता का लाभ मिलेगा. इतिहास और प्राचीन विषयों के छात्रों के लिए भी समय सहयोगी है. 

  • 14 जून तक सूर्य की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रबंध और प्रशासन के छात्र सफलता परिणाम में अग्रीम रहेंगे, आत्मविश्वास की भूमिका इसमें अहम रहेगी. 


कर्क राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Cancer Monthly Health Horoscope)



  • षष्ठ भाव के लॉर्ड गुरू दशम भाव में राहु के साथ चाण्डाल दोष बनाऐगे जिससे घुटनों से संबंधित समस्याएं अचानक से सिर उठा सकती है. मोटापा भी दिक्कतें दे सकता है. 

  • मंगल की आठवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से आप अचानक से आने वाली मुसिबतों का हल निकालने में सफल रहेंगे. अप्रत्याशित घटनाओं में आप हिम्मत नहीं हारेंगे.  


कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Kark Rashi Upay)
19 जून  गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ-शैलपुत्री की पूजा-उपासना करते हुए ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं शैलपुत्र्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप करते हुए. लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें. 29 जून देवश्यनी एकादशी परः- जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है या उन्हें मेहनत करने पर भी धन लाभ नहीं हो रहा. ऐसे लोगों को देवशयनी एकादशी के दिन पांच पीले रंग की कौड़ियां लेकर भगवान को चढ़ानी चाहिए और फिर पूजा के बाद उन कौड़ियों पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखनी चाहिए.


Mangalwar Vrat: मंगलवार व्रत के फायदे जान आप भी बन जाएंगे हनुमान जी के भक्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.