Capricorn Monthly Horoscope June 2023: मकर राशि वालों के लिए जून 2023 का महीना मिश्रित फलदायी रहने वाला है. इस महीने में आपके अपनाए इनोवेटिव आइडियाज आपके बिजनेस को अलग ही मकाम पर ले जा सकते हैं. जानते हैं मकर राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना. (Sagittarius June 2023 Rashifal).


मकर व्यापार-धन (Capricorn Monthly Business Horoscope)



  • 7 से 23 जून तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जून में सोशल मीडिया और कम्यूनिकेशन साधनों का बिजनेस में लाभ वृद्धि में बड़ा योगदान रहेगा.

  • सप्तम भाव में मंगल-शुक्र विराजित होने से बिजनस में अधिक प्रॉफिट के लिए प्रमोशन, मार्केटिंग और प्रस्तुतीकरण को पहले से बेहतर कर, बिजनेस प्राप्तियों में सुधार कर सकते है.

  • 7 से 14 जून तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, ट्रेनिंग और कान्फिडेन्स बूस्ट प्रोग्राम के लिए समय की शुभता है.

  • 17 जून से शनि द्वितीय भाव में वक्री होगे जिससे पुश्तैनी बिजनेस से जुडे लोगों के लिए समय संघर्ष का रहेगा. 



मकर राशि नौकरी और पेशा (Capricorn Monthly Career Horoscope)



  • मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से आपमें जोश, और उर्जा का प्रवाह सकारात्मक रहेगा, इससे कार्यों को रुचि के साथ पूरा करेंगे.

  • गुरु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस पूरे महीने आपकी योग्यता को आपने सीनियर पहचानेंगे, और सम्मान देंगे.

  • 15 जून से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा सरकारी सेवाओं के कर्मचारियों को कार्यों में भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा. भाग्य के सहयोग से रुके हुए कार्य पूरे होंगे.

  • शुक्र का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने कार्यक्षेत्र में महिलाओं के सहयोग से कार्य पूरे करने सहायता मिलेगी. 


मकर राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Capricorn Monthly Love Horoscope)



  • सप्तम भाव में नीच के मंगल विराजित होने से इस महीने में मैरीड लाइफ और लव लाइफ स्नेह कम और विवाद अधिक रह सकता है.

  • गुरु का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे बुजुर्गों का आशिर्वाद और कुल देवी का दर्शन करने के योग बन सकते है.

  • शनि की तीसरी दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने से माता से संबंध मधुर रखने होंगे. घर से दूर रहना पड सकता है, परिवार की कमी खलेगी. 


मकर राशि छात्र और शिक्षार्थी (Capricorn Monthly Education Horoscope)



  • 07 से 14 जून तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा स्टूडेंट्स के लिए यह समय अध्ययन और उज्जवल भविष्य के लिए प्लानिंग का है.

  • शुक्र का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स, कला विषयों के छात्रों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के अवदर प्राप्त हो सकते है.

  • शनि का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे समय लर्नर्स शोध कार्यों से जुडेंगे और उच्च शिक्षा शोध अध्ययन में मन लगेगा. 


मकर राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Capricorn Monthly Health Horoscope)



  • गुरु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इस महीने में होने से असाध्य रोगों से कुछ राहत मिल सकती है. लम्बी अवधि के रोगों में भी सुधार हो सकता है.

  • केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने किसी सर्जरी की स्थिति बन सकती है. मानसिक रूप से सर्जरी के लिए तैयार रहें. 


मकर राशि वालों के लिए उपाय (Makar Rashi Upay)


19 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- कालरात्रि की पूजा सर्वश्रेष्ठ मानी गई है. ऊँ ऐं हृं क्लीं चामण्डायै विच्चै मंत्र का जप करें.


29 जून देवश्यनी एकादशी पर- जिन स्त्रियों को वैवाहिक सुख की प्राप्ति नहीं हो रही या उनके वैवाहिक जीवन में कलह रहता है तो सुहागन स्त्रियों को फलाहार का भोजन कराएं और सुहाग की वस्तएं भेंट में दे.


ये भी पढ़ें:


Guruwar Importance: भाग्य को जगाने वाला वार है ‘गुरु’, जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.