Gemini Monthly Horoscope June 2023: मिथुन राशि वालों के लिए जून 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. बिजनेस में बड़ों की सलाह जरुर लें. स्टाक शेयर में धन लगाने से बचना होगा.चोट या दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना. (Gemini June 2023 Rashifal).


मिथुन व्यापार-धन (Gemini Monthly Business Horoscope)




  • 06 जून तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस यात्राओं के लिए समय साथ दे रहा है.

  • गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेश में अनुभवी व्यक्तियों और बुजुर्गों की सलाह लाभ को बेहतर कर सकती है.

  • शनि की तीसरी दृष्टि एकादश भाव पर होने से लाभ वृद्धि की गति शुरु में कम रहेगी, परन्तु मिलेंगे लम्बे समय तक.

  • 24 जून से आपकी राशि में बुध भद्र योग बनाऐगे जिससे आपके बिजनस को अलग ही मकाम पर ले जा सकते हैं.


मिथुन राशि नौकरी और पेशा (Gemini Monthly Career Horoscope)



  • 07 से 14 जून तक सूर्य द्वादश भाव में व 24 जून से आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप बिजनेस संबंधी टैक्सों का भुगतान समय पर करेंं. सूर्य-बुध की 12वें हाउस में युति कर गणना और टैक्स निर्धारण के लिए अनुकूल है.

  • 14 जून तक सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे टैंडर सब्मिट करने और जोब ट्रांसफर के योग बने हुए है. कार्यों से यात्राओं की अधिकता भी रहेगी, जो लाभकारे साबित होंगी.

  • दशम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा कार्यक्षेत्र में असहजता की स्थिति आपके सकून को कम करेंगी. जॉब में साजिशों से भी आपको इस समय सावधान रहना होगा, राहु 10वे हाउस लोर्ड गुरु के साथ है.

  • मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपको अधिक लाभ कमाने के लिए जोखिम लेकर स्टाक शेयर में धन लगाने से बचना होगा. नीच के मंगल धन भाव में स्थित होकर आठवे हाउस से संबंध बना रहे हैं. 


मिथुन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Gemini Monthly Love Horoscope)



  • शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे दूसरों के कहे में आकर, लाइफ पार्टनर से विवाद हो सकता है. मैरिड लाईफ में स्नेह की जगह तनाव ले सकता है.

  • गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में बड़ों की सलाह मशवरे से लाईफ पार्टनर के साथ स्नेह संबंध फिर से मधुर होंगे.

  • शनि का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जून में पिता के सैलरी में इजाफा हो सकता है, पिता का प्रमोशन होने के भी योग है.


मिथुन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Gemini Monthly Education Horoscope)



  • गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स को अध्ययन कार्यो में विवेक, बुद्धि और गुरुओं का पूरा साथ मिलेगा. 

  • शुक्र का पंचम भाव से 4- 10 का सम्बध रहेगा जिससे कला, संगीत और ललित कलाओं के स्टुडेंट्स को अध्ययन में सम्मान और पुरुस्कार मिलने के योग है.  

  • मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर और शुक्र-मंगल का संग होने से जून में अध्ययन कार्यों से मन हटाकर घूमने, फिरने और मनोरंजन विषयों पर समय अधिक देने से बचें.


मिथुन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Gemini Monthly Health Horoscope)



  • शनि की दसवीं दृष्टि षष्ट भाव पर होने से माता के रोग बढ़ सकते है, 5वे हाउस से छठे हाउस शनि की स्थिति से बली है. साथ ही पिता की हेल्थ भी कमजोर रह सकती है. 

  • मंगल की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से अत्यधिक जोखिम लेकर कोई भी कार्य करने से आपको बचना होगा, अन्यथा चोट या दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.  मंगल नीच के हैं.


मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Mithun Rashi Upay)
19 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- देवी यंत्र स्थापित कर ब्रह्मचारिणी की उपासना करते हुए ऊँ हृं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र का जाप करें. साथ ही तारा कवच पाठ करेंं. मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान प्रदाता व विद्या के अवरोध दूर करती है. 29 जून देवष्यनी एकादशी परः- जिन लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में परेशानी आ रही है. वे लोग देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक लगातार भगवान विष्णु जी की आराधना करेंं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करेंं.


Mangalwar Vrat: मंगलवार व्रत के फायदे जान आप भी बन जाएंगे हनुमान जी के भक्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.