Libra Monthly Horoscope June 2023: तुला राशि वालों के लिए जून 2023 का महीना बढ़िया रहेगा. लेकिन इस महिने आपको धअयान रखने की जरुरत है किसी पर भी आंखे बंद करके भरोसा ना करें, पिता के स्वभाव में कठोरता और अहंकार का भाव रहेगा. जानते हैं तुला राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना. (Libra June 2023 Rashifal).


तुला व्यापार-धन (Libra Monthly Business Horoscope)




    • सप्तम भाव में चाण्डाल दोष रहेगा जिससे आप बिजनेस में फाइनेशियल मामलों पर किसी पर भरोसा न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है.





  • शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से  प्रशिक्षण के द्वारा बिजनेस को बेहतर करने का प्रयास किया जा सकता है. बिजनेस पार्टनर की हेल्थ एफैक्ट रहेगी. 

  • 7 से 14 जून तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा सरकारी क्षेत्रों से व्यापार को कनेक्ट कर लाभ का विस्तार कर सकते हैं. प्लानिंग से सबको चौंका देंगे. 

  • 24 जून से बुध नवम भाव में स्वगग्रही होगे जिससे जून के अंत से आपका बिजनस फिर से रफ्तार पकड़ सकता, भाग्य का साथ आपके साथ बना हुआ है. आयात निर्यात के बेहतर अवसर प्राप्त होगे.


तुला राशि नौकरी और पेशा (Libra Monthly Career Horoscope)



  • नीचे के मंगल दशम भाव में विराजित है, इससे कुलदीपक योग बन रहा है, योग की शुभता से नौकरी में आपको आगे आकर अपने अधिकारों के लिए लडने का अवसर मिल सकता है. मंगल नीचस्थ है, बल प्रयोग कदापि न करें. 

  • 7 से 14 जून तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे कार्यों के उपहार स्वरूप आपको ट्रांसफर पत्र प्राप्त हो सकता है, सरकारी क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए यह अप्रत्याशित रहेगा. 

  • 14 जून तक सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जून में नौकरी में स्थानान्त्रण से लाभ के योग प्रबल है.

  • 21 व 22 जून को दशम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा, नौकरी में सुख साधनों की वृद्धि रहेगी.



तुला राशि परिवार, प्यार और रिश्ता (Libra Monthly Love Horoscope)



  • शुक्र का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे प्रेमियों के लिए समय सुखद और प्रेम वृद्धि का है. आपसी रिश्ते को मजबूती देगा, समय शुभ है.

  • सप्तम भाव में गुरु-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे कुटुंब में किसी मैरिड लाइफ में शक और गलतफहमी की एंट्री हो सकती है. मैरिड लाइफ के लिए यह घून के समान है, इसे पनपने ना दें.

  • शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से संतान और लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते पहले से अधिक गहरे होंगे.


तुला राशि छात्र और शिक्षार्थी (Libra Monthly Education Horoscope)



  • शनि स्वग्रही होकर पंचम भाव में विराजित है जिससे यह समय तकनीकि छात्रों के लिए अध्ययन के द्वारा अपने मन की जिग्यासाओं को शांत करने का समय है. छोटे डिप्लोमा कोर्स भी आपको आकर्षित करेंगे.

  • गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के प्रयास किए जा सकते है. उच्च शिक्षा के लिए समय साथ दे रहा है.

  • मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से विद्या में रूकावट, विदेश यात्रा में बाधा, पढाई आदि में कुछ समय के लिए रूकावट भी आ सकती है. सावधान रहें. 


तुला राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Libra Monthly Health Horoscope)



  • षष्ठ भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे इस महीने आप कुछ बाहरी विषयों को लेकर तनाव से हेल्थ खराब हो सकती है.

  • 07 से 14 जून तक अष्टम भाव में व 24 जून से नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, पिता के स्वभाव में कठोरता और अहंकार का भाव रहेगा. उनकी हेल्थ का खास ध्यान रखना होगा.


तुला राशि वालों के लिए उपाय (Tula Rashi Upay)
19 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- महागौरी की पूजा-आराधना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृं वरदायै नमः मंत्र का जाप करें साथ ही काली चालीसा या सप्तशती के प्रथम चरित्र का पाठ करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. 29 जून देवशयनी एकादशी पर- जिन लोगों को नौकरी में परेशानी आ रही है या वह अपनी नौकरी बदलना चाहते है तो शाम के समय में तुलसी माता के आगे घी का दीपक जलाना चाहिए और मां तुलसी से अच्छी नौकरी के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.


Shani Vakri 2023: शनि वक्री होते ही इन 5 राशि वालों की बंद किस्मत का खुलेगा ताला, सोने की तरह चमक उठेगा भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.