Pisces June Horoscope 2023: मीन राशि वाले ऑफिस में अपने बॉस को खुश रखें, जानें मासिक राशिफल
June Monthly Horoscope 2023: मीन राशि वाले लोगों के लिए जून 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. आइये जानें मीन का मासिक राशिफल.
June Monthly Horoscope June 2023: मीन राशि वालों के लिए जून 2023 का महीना अच्छा रहेगा. म्यूचुअल फंड्स, शेयर मार्केट वगैरह में इन्वेस्टमेंट इस माह ठीक नहीं होगा. जानते हैं मीन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना (Pisces June 2023 Rashifal).
मीन व्यापार-धन (Pisces Monthly Business Horoscope)
- 07 से 23 जून तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा आनलाइण मीटिंग और बिजनेस के उद्देश्यों स्टाफ तक पहुंचाने के लिए कार्य पूर्ण होंगे.
- शनि का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जल्दबाजी में, बिना पूरा स्ट्डी किए कुछ नया न करें.
- 07 से 14 जून तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा बिजनेश में बौद्धिक कार्यों, और प्रबंध कार्यों को एक नए सिरे से करने की आवश्यकता रहेगी.
- 24 जून से चतुर्थ भाव में भद्र योग रहेगा जिससे फैमिली के सहयोग से कार्य परवान चढ़ेंगे.
मीन राशि नौकरी और पेशा (Pisces Monthly Career Horoscope)
- मंगल का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जॉब चेंज के विचारों का त्याग करें. मंगल नीच के हैं, जोश में गलतियां होने के योग है.
- 15 जून से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस माह बॉस या उच्चाधिकारियों के साथ यात्राएं करनी पड़ सकती है.
- 07 से 14 जून तक चतुर्थ भाव में व 24 जून से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अपनी योग्यता को बेहतर करने के लिए फर्दर अध्ययन, शिक्षा, डिप्लोमा या ट्रेनिंग करने का सोच सकते हैं आप.
- गुरु की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से महत्वपूर्ण कार्य आपके द्वारा पूरे होंगे, सीनियर का साथ मिलेगा. और सराहना और सम्मान का समय आपको खुशी देगा.
मीन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Pisces Monthly Love Horoscope)
- शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जीवनसाथी के साथ पर्यटन पर जाने या किसी खूबसुरत स्थल पर कुछ समय बिताने के योग बन सकते हैं.
- 07 से 23 जून तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस जून में मित्रों के साथ आनंददायक समय व्यतीत होगा.
- 24 जून से चतुर्थ भाव में भद्र योग रहेगा जिससे घर में कोई नया कम्यूनिकेशन साधनों ला सकते हैं. माता के लिए कोई नया स्मार्ट फोन आप ले सकते है.
मीन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Pisces Monthly Education Horoscope)
- गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे कम्पिटिटिव गुरुओं का मार्गदर्शन आपको सफलता के अधिक निकट लेकर जाएगा.
- पंचम भाव में मंगल-शुक्र विराजित है जिससे कॉलेज में खेलों और वास्तु छात्रों को बेहतरीन सफलता मिल सकती है.
- मंगल की आठवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से अब्रोड में जो स्टूडेंट्स पढ़ रहे है, अध्ययन कार्यों को कल पर टालने की टैंडेंसी हो सकती है. मन अन्य विषयों पर लगा हो सकता है.
मीन राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Pisces Monthly Health Horoscope)
- मंगल की चौथी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से टैंवल करते समय आप सभी सावधानियां बरतें. चोट लगने के योग बने हुए है.
- गुरु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से रोगों में कमी और आरोग्यता की प्राप्ति के योग बने हुए है.
मीन राशि वालों के लिए उपाय (Meen Rashi Upay)
19 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां चंद्रघंटा की उपासना करते हुए हल्दी की माला से यथासंभव बगलामुखी मंत्र का जप करें. घंटा उस ब्रह्मनाद का प्रतीक है, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है.
29 जून देवश्यनी एकादशी परः- जो लोग कर्ज से परेशान है. कई कोशिशों के बाद भी वह कर्ज से छुटाकारा प्राप्त नहीं कर पा रहे तो पीपल पेड को जल अवश्य देना चाहिए और इसी के साथ पीपल की सात परिक्रमा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Garuda Purana: क्या है गरुड़ पुराण, घर-परिवार में किसी की मृत्यु के बाद क्यों जरूरी है इसे सुनना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.