Sagittarius June Horoscope 2023: धनु राशि वालों की मन की इच्छा होगी पूरी, जानें मासिक राशिफल
Sagittarius June Horoscope 2023: धनु राशि वाले लोगों के लिए जून 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानते हैं धनु का मासिक राशिफल
Sagittarius Monthly Horoscope June 2023: धनु राशि वालों के लिए जून 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. लव पार्टनर के साथ हल्का फुल्का वक्त बिताना इस माह सबसे ज्यादा खुशी देने वाला रहेगा. जानते हैं धनु राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना. (Sagittarius June 2023 Rashifal).
धनु व्यापार-धन (Sagittarius Monthly Business Horoscope)
- 06 जून तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जून में बिजनेस लाभ में यात्राओं की भूमिका विशेष रहेगी.
- केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस माह कोई बिजनेस पार्ट्नर अलग होने की बात कर सकता है.
- 24 जून से सप्तम भाव में भद्र योग रहेगा जिससे इस महीने बिजनस करने वाले बिजनेस में प्लानिंग और वाकपटुता से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं.
- मंगल की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से ये महीना आपके लिए शुभ रहेगा, परिवार का साथ बिजनेस में कम ही मिल पाएगा.
धनु व्यापार-धन (Sagittarius Monthly Career Horoscope)
- 14 जून तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा ऐसे में बास के दिशा निर्देश और सलाह से काम कर प्रमोशन तक का सफर तय किया जा सकता है.
- 17 जून से शनि वक्री होगे जिससे आपको मेहनत बहुत अधिक करनी पड़ सकती है. इस समय में आलस्य को अपना साथी बिल्कुल न बनाए.
- मंगल का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे पुरुषार्थ के बल पर काम पूरे होंगे और जो आगे जाकर लाभ प्राप्ति का कारण बन सकते हैं.
- 15 जून से सूर्य का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे जून में आत्मविश्वास और उच्चाधिकारियों दोनों का सहयोग सफलता को आसान करेगा.
धनु राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Sagittarius Monthly Love Horoscope)
- गुरु का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे रिलेशनशिप में प्रगाढ़ता आएगी. रिश्ते मजबूत होंगे.
- शुक्र का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे आपके परिवार और कुटुंब में एकता का नया संचार होगा और सभी के योगदान से कार्य पूरे होंगे.
- 24 जून से सप्तम भाव में भद्र योग रहेगा जिससे आपके लाईफ पार्टनर की बातें आपके दिल को छू जायेंगी. पारिवारिक बजट की प्लानिंग भी इस समय में की जा सकती है.
धनु राशि छात्र और शिक्षार्थी (Sagittarius Monthly Education Horoscope)
- पंचम भाव में गुरु विराजित होने से किसी बड़े प्रॉजेक्ट पर आप बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकेंगे.
- शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से पढ़ाई में अवरोध और बाधाएं आ सकती है. पढ़ाई को कुछ समय के लिए रोकना भी पड सकता है.
- मंगल का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा इससे योग्यता अनुसार सफलता पाने के लिए सुख का त्याग करना पडेगा, मंगल नीचस्थ है. मनोबल को हाई रखें.
धनु राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Sagittarius Monthly Health Horoscope)
- शुक्र का षष्ठ भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे जून में मधुमेह के रोगियों को अपना खास ध्यान रखना होगा.
- अष्टम भाव में मंगल-शुक्र विराजित होने से जून में तेज गति के वाहनों से यात्रा करने से बचें, दुर्घटना के योग प्रबल है.
धनु राशि वालों के लिए उपाय (Dhanu Rashi Upay)
19 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां चंद्रघंटा की उपासना करते हुए ऊँ ऐं श्रीं शक्तयै नमः मंत्र का जाप करते हुए यथाविधि अनुष्ठान करें.
29 जून देवश्यनी एकादशी पर- जो लोग अपने शत्रुओं के कारण परेशान हैं. उन्हें भगवान विष्णु की पीले फूलों से पूजा करनी चाहिए और खीर में तुलसी मिलाकर भगवान विष्णु को भोग लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Garuda Purana: क्या है गरुड़ पुराण, घर-परिवार में किसी की मृत्यु के बाद क्यों जरूरी है इसे सुनना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.