Taurus June Horoscope 2023: वृष राशि वालों को बिजनेस में हो सकता है बड़ा लॉस, जानें मासिक राशिफल
Taurus Monthly Horoscope 2023: वृषभ राशि वालों के लिए जून 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, आइये जानते हैं वृषभ का मासिक राशिफल.
Monthly Taurus Horoscope June 2023: वृष राशि वाले लोगों के लिए जून 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. यात्राओं में सावधानी बरतें. बिजनेस का विस्तार करने, फोरेन फ्रेंचाईसी के लिए प्रयास करेंगे. जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना. (Taurus June 2023 Rashifal).
वृषभ व्यापार-धन (Taurus Monthly Business Horoscope)
- 07 से 23 जून तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस समय व्यवहार कुशल, वाक् पटु और विवेकी रहेंगे. बिजनेस पार्टनर का सेन्स ऑफ ह्यूमर इस समय में अच्छा रहेगा.
- शनि की दसवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस जून के महीने में बिजनेस पार्टनर की मदद बिजनेस में बेहतर परिणाम की वजह बनेगी. 17 जून से पहले नया स्टार्ट अप शुरु करने के लिए समय आपका साथ दे रहा है. 17 जून के बाद नया बिजनेस शुरु न करें.
- 07 से 14 जून तक आपकी राशि में बुध-सूर्य का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस में बौद्धिक कार्य सहजता से पूरे होंगे, कैलकूलेशन और प्लानिंग कार्यों में मन लगेगा.
- मंगल का सप्तम भाव से नवम- पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेस कार्यों में आपकी उर्जा और जोश देखते ही बनेगा. बिजनेस का विस्तार करने, फोरेन फ्रेंचाईसी के लिए प्रयास किए जा सकते है.
वृषभ राशि नौकरी और पेशा (Taurus Monthly Career Horoscope)
- दशम भाव में शश योग रहेगा जिससे जून में आप पर कार्यभार की अधिकता भी इस समय में रहेगी. कुछ कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए एक से अधिक बार भाग दौड़ करनी पड़ सकती है.
- 15 जून से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे मैनेजमेंट कार्यों और प्रशासनिक कार्यों में आपकी योग्यता सराहनीय रहेगी. कुछ महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे से आफिस में मान भी बढ़ेगा.
- मंगल की आठवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से कार्यक्षेत्र में कुछ पूरा लगे तो इगनोर करें, विवादित बातों को तूल देने से बचना होगा. बहस विवाद का रूप ले सकती है. मंगल नीचस्थ है.
- केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इनोवेशन में आपकी रुचि अधिक रहेगी. विषयों को डिप्ली जानने समझने का प्रयास करेंगे.
वृषभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Taurus Monthly Love Horoscope)
- गुरू का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे लाइफ पार्टनर की कमी महसूस होगी, घर से दूर जाना पड़ सकता है. पारिवारिक शुभ कार्यों के मध्य विघ्न आ सकते हैं.
- शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपका लाइफ पार्टनर पारिवारिक विषयों में आपकी रुचि की कमी से नाराज हो सकता है. जीवन साथी को नाराज करने से बचें.
- शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा पारिवारिक यात्राओं में सावधानी बरतें, शुक्र-मंगल साथ है. लव लाईफ में साथी के साथ आनंददायक समय व्यतीत करेंगे.
वृषभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Taurus Monthly Education Horoscope)
- 07 से 23 जून तक बुध का पंचम भाव से नवम- पंचम राजयोग रहेगा जिससे शैक्षिक कार्यों में पिता का साथ पूरा मिलेगा. बुध-सूर्य साथ है.
- मंगल का पंचम भाव से 3- 11 का सम्बध रहेगा जिससे स्टुडेंट्स सफल होने के लिए प्रयासों में किसी भी प्रकार की कमी न करें, साथ ही मनोबल को उच्च रखें और मनोरंजन विषयों में रुचि कम लें. खिलाडियों के लिए समय अति उत्तम है.
- 15 जून से सूर्य का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे शैक्षिक क्षेत्र में आत्मविश्वास की अधिकता से अध्ययन कार्य आसान रहेगा.
वृषभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus Monthly Health Horoscope)
- राहु की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से यात्राओं में सुख की कमी महसूस होगी. मनोनूकुल सुख - साधन संभव है कि न मिल पायें.
- मंगल की चौथी दृष्टि षष्ट भाव पर होने से शुक्र-मंगल साथ है, मंगल नीच के हैं, वाहनो का प्रयोग सावधानी के साथ करना होगा. वाहन प्रयोग के समय गति सीमा का भी ध्यान रखें.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Vrishabh Rashi Upay)
19 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- महागौरी स्वरूप की उपासना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृं वरदात्र्यै नमः मंत्र का जाप करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. साथ ही अविवाहित कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति होती है. 29 जून देवश्यनी एकादशी परः- जिन छात्रों को पढ़ाई में समस्या उत्पन्न हो रही है. वह विधार्थी विद्या यंत्र को भगवान विष्णु के चरणों में रखकर उनकी विधिवत पूजा करें. ऐसा करने से आपका मन एकाग्र होगा और आपका मन पढ़ाई में लगने लगेगा. इतना ही नहीं अगर आप उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आपको उसमें भी सफलता प्राप्त होगी.
Mangalwar Vrat: मंगलवार व्रत के फायदे जान आप भी बन जाएंगे हनुमान जी के भक्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.