Virgo Monthly Horoscope June 2023: कन्या राशि वालों के लिए जून 2023 का महीना काम से भरपूर रहेगा. बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है. नौकरी के क्षेत्र में आपके दोस्त आपका सहयोग करेंगे. जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना. (Virgo June 2023 Rashifal).


कन्या व्यापार-धन (Virgo Monthly Business Horoscope)




    • 07 से 23 जून तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनेस कार्यों को पूरा करने, बिजनेस समझौते पूरा करने के लिए यात्राओं, और मीटिंगस के माध्यम से कार्य पूरे होंगे.





  • मंगल का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनस में भाग्य और पुरुषार्थ आपके सहयोगी बने हुए है. बिना रुके आगे बढ़े और कार्यों को मध्य में छोड़ने से बचें. 

  • सप्तम भाव से पापकर्तरी दोष रहेगा जिससे मेहनत बहुत अधिक और आउटपुट कम रह सकता है, संभव है कि कुछ लाभ बाद में मिले. निराश न हों. 

  • 24 जून से बुध दशम भाव में भद्र योग बनाऐगे जिससे व्यापार, बिजनेस में शत्रु भी आपकी सराहना करेंगे. आपकी नीतियों की प्रशंसा सब और होगी.   


कन्या राशि नौकरी और पेशा (Virgo Monthly Career Horoscope)



  • 06 जून तक बुध का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बेरोजगारों को नई नौकरी मिल सकती है. मित्रों की सलाह भी इस संबंध में काम आएगी. 

  • 07 से 14 जून तक नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे कानून की जानकारी से बिजनेस की दिक्कतों से बाहर निकलने में सहायता मिलेगी. धर्म और न्याय के मार्ग पर चलते रहें, भाग्य भी साथ देगा. 

  • केतु की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जून में आपको नौकरी छोड कुछ और करने के विचार अधिक बलवती रहेंगे. बास की बात भी आपको खराब लग सकती है. 

  • 24 जून से बुध दशम भाव में भद्र योग बनाऐगे जिससे आप अपनी भाषा से दूसरों को प्रभावित करने में सफल होते हैं. कार्यों को अपने अंदाज में एन्जॉय करते हुए पूरा करेंगे, व्यवहारकुशल रहेंगे और  दूसरों से अपना काम निकलवा लेने में सफलता मिलेगी. 


कन्या राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Virgo Monthly Love Horoscope)



  • सप्तम भाव से पापकर्तरी दोष रहेगा जिससे जून में परिवार में कुछ न कुछ तनाव व्यर्थ की बातों को लेकर बना रहेगा. खामोश रहने से स्थिति नियंत्रण में रहेगी. 

  • शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे लव लाईफ के लिए समय आनंद और खुशी का रहेगा. अपने स्नेही के साथ आपकी आत्मियता बढ़ेगी.

  • 17 जून से शनि वक्री रहेगे जिससे आपके लव पार्टनर के परिवार का व्यवहार आपके प्रति प्रतिकूल हो सकता है. 


कन्या राशि छात्र और शिक्षार्थी (Virgo Monthly Rashifal Students & Learner)



  • मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से फाँरेस्टरी इंजीनियरिंग, मोटर ड्राईविंग, टेक्निकल संस्थान आदि विभागों में शिक्षा प्राप्त कर रहे स्टुडेंट्स का साथ मिलेगा.

  • गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे  शिक्षा के मध्य बाधाएं आ सकती है, कुछ समय के लिए अध्ययन कार्य रोकने भी पड़ सकते है, शोध कार्य कर रहे छात्रों के लिए समय उपयोगी साबित होगा. 

  • 14 जून तक सूर्य का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप अपने पर विश्वास रख, अध्ययन करते रहें. बिना ध्यान हटाए, अध्ययन ही सफलता देने का कार्य करेगा.  


(Virgo Monthly Health Horoscope)



  • शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से अनदेखा करने और उपचार सही से न लेने से छोटी अवधि के रोग लम्बी अवधि के रोगो का रूप ले सकते है.  

  • 17 जून से शनि षष्ठ भाव में वक्री रहेगे जिससे पुराने रोग एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं. मामा-मौसी की हेल्थ में भी दिक्कते रहने के योग है.


कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Kanya Rashi Upay)
19 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ-मां ब्रह्मचारिणी का पूजन करते हुए ऊँ हृं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र की एक माला का जाप करें. साथ ही लक्ष्मी मंत्रों का साविधि जप करें. विद्यार्थियों हेतु देवी की साधना फलदाई है. 29 जून देवशयनी एकादशी परः- अगर आपका स्वास्थय खराब रहता है और आप ईलाज कराकर थक गए हैं तो आप सवा किलो सात प्रकार का अनाज और वस्त्र दान करें.


Shani Vakri 2023: शनि वक्री होते ही इन 5 राशि वालों की बंद किस्मत का खुलेगा ताला, सोने की तरह चमक उठेगा भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.