Jupiter Transit in Capricorn: ज्योतिष गणना के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति 14 सितंबर को दिन में 11 बजकर 43 मिनट पर धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. बृहस्पति ग्रह 20 नवंबर 2021 तक मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे. ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि का कारक ग्रह कहा जाता है. देव गुरु के इस राशि परिवर्तन से इन राशियों का भाग्योदय होगा. आइये जानें:-


मेष राशि



  • देवगुरु बृहस्पति के मकर राशि में प्रवेश से मेष राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

  • नौकरी और व्यापार के लिए 20 नवंबर तक समय अति उत्तम रहेगा.

  • मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.


सिंह राशि



  • देवगुरु बृहस्पति के मकर राशि में प्रवेश से इन्हें धन लाभ होने का योग है.

  • नौकरी और व्यापार शुभ फलदायी रहेगा.

  • सिंह राशि के जातक इस दौरान आध्यात्मिक और धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं.

  • मकान या वाहन खरीदने के योग बने हैं.



वृश्चिक राशि



  • इन्हें धन लाभ के योग हैं जिससे आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगा.

  • दांपत्य जीवन सुखकारी होगा. कार्यों में सफलता मिलेगी.

  • वाहन या मकान खरीदने के योग हैं.

  • पारिवारिक सदस्यों और मित्रों से सहयोग मिलेगा.


धनु राशि



  • इस राशि के जातक इस दौरान नौकरी और व्यापार में तरक्की करेंगे.

  • धन-लाभ के योग हैं.

  • वैवाहिक जीवन सुखमाय रहेगा.

  • जो भी कार्य करेंगे सफल होंगे तथा उसकी तारीफ होगी.


मीन राशि



  • धन- लाभ होने से आर्थिक पक्ष सुदृढ़ रहेगा.

  • पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा.

  • मान- सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

  • किस्मत का पूरा साथ मिलेगा.