Radha Ashtami: राधा अष्टमी व्रत पर देवगुरु कर रहे हैं राशि परिवर्तन, इस मुहूर्त में करें पूजन, ये राशियां होगी मालामाल
Radha Ashtami Vrat 2021: आज राधाष्टमी व्रत है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज 14 सितंबर को देवगुरु का राशि परिवर्तन भी होगा. ऐसे में इस राशि वाले इस मुहूर्त में ही करें पूजा.
Jupiter Transit 2021 on Radha Ashtami Vrat: हिंदी पंचांग के अनुसार आज राधाष्टमी व्रत है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और संतान प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार, आज 14 सितंबर को ही देव गुरु का राशि परिवर्तन भी हो रहा है. ये मकर राशि में प्रवेश करेंगे जहां 21 नवंबर 2021 तक विराजमान रहेंगे. वहीँ आज राधाष्टमी व्रत पूजा भी है. ऐसे में आज की पूजा का महत्व और अधिक बढ़ गया है.
ऐसे में इन राशियों को इस शुभ महूर्त में पूजा करना चाहिए. इससे राधारानी के साथ साथ भगवान कृष्ण भी अति प्रसन्न होंगे. इनकी प्रसन्नता और देवगुरु के राशि परिवर्तन से इन राशि वालों की किस्मत चमकेगी. आइये जानें.
मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ होगा. भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की कृपा से इन पर धन की वर्षा होगी. आर्थिक पक्ष सुद्रढ़ होगा और मान- सम्मान व पद- प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी.नौकरी, व्यापार और सेहत बेहतर रहेगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी. चारों आपके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना होगी.
वृष राशि: वृष राशि वालों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा. नौकरी और व्यापार में तरक्की होने से धन लाभ होगा. निवेश लाभदायक साबित होगा. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.
कर्क राशि: आज राधारानी की कृपा से दांपत्य जीवन सुखकारी होगा. धन- लाभका योग बना है. मान –सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यापार उन्नति होने के योग हैं. .
मीन राशि: इनका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. देवी मां लक्ष्मी की असीम कृपा से धन लाभ होगा. लेन-देन और निवेश लाभदायक होगा. भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की अनुकंपा से सारे कार्य सफल होंगे.
राधा अष्टमी व्रत शुभ मुहूर्त (Radha Ashtami Shubh Muhurat)
- राधा जन्माष्टमी 2021- 14 सितंबर 2021, मंगलवार,
- अष्टमी तिथि प्रारंभ: 13 सितंबर 2021 दोपहर 03:10 बजे
- अष्टमी तिथि समाप्त: 14 सितंबर 2021 दोपहर 01:09 बजे