(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jyeshta Amavasya 2023: आज ज्येष्ठ अमावस्या पर बन रहे हैं 3 खतरनाक योग, इन चार राशियों को रहना होगा सावधान
Jyeshta Amavasya 2023: ज्येष्ठ अमावस्या 19 मई 2023 को है. जानते हैं ज्येष्ठ अमावस्या पर कौन से अशुभ योग बन रहे हैं और किन राशियों को सावधानी बरतनी होगी.
Jyeshta Amavasya 2023: हिंद धर्म में अमावस्या और पूर्णिमा को पर्व माना गया है. अमावस्या पर गंगा, यमुना, शिप्रा, नर्मदा जैसी पवित्र नदियों में स्नान और जरुरतमंदों को दान करने की परंपरा है. इस साल ज्येष्ठ अमावस्या 19 मई 2023 को है. इस दिन शनि जयंती और वट सावित्री व्रत भी किया जाएगा. इस दिन के बाद से ज्येष्ठ माह का शुक्ल पक्ष शुरू हो जाएगा.
इस बार ज्येष्ठ अमावस्या पर कई शुभ योग बन रहे हैं तो वहीं ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से 3 अशुभ योग का निर्माण भी हो रहा है जो कई राशियों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. आइए जानते हैं ज्येष्ठ अमावस्या पर कौन से अशुभ योग बन रहे हैं और किन राशियों को सावधानी बरतनी होगी.
ज्येष्ठ अमावस्या 2023 अशुभ योग (Jyeshta Amavasya 2023 Ashubh Yoga)
- गुरु चांडाल योग (Guru Chandal yoga)- अभी मेष राशि में बृहस्पति और राहु विराजमान है. ज्येष्ठ अमावस्या पर इन दोनों ग्रहों की युति से गुरु चांडाल योग बन रहा है जिसे ज्योतिष की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जा रहा है. कहते हैं कि इसे दुष्प्रभाव से समस्त शुभ योग अप्रभावित हो जाते हैं. स्वास्थ संबंधी परेशानी और चरित्र पर बुरा असर पड़ता है.
- ग्रहण योग (Grahan Yoga)- ज्येष्ठ अमवास्या पर मेष राशि में चंद्रमा और गुरु के एक साथ होने से गजकेसरी योग बन रहा है तो वहीं चंद्रमा और राहु की युति से इस दिन ग्रहण योग भी रहेगा. ज्येष्ठ अमावस्या पर मेष राशि में चंद्रमा दोपहर 01.35 मिनट तक विराजमान रहेगा. ग्रहण योग होने से जीवन की शुभता पर ग्रहण लग जाता है.
- जड़त्व योग (Jadatva Yoga)- मेष राशि में बुध मार्गी अवस्था में चल रहे है, वहीं राहु भी मेष राशि में विराजमान है. बुध और राहु की युति से ज्येष्ठ अमावस्या पर जड़त्व योग का प्रभाव रहेगा. ज्योतिष में जड़त्व योग को बेहद खतरनाक माना गया है. इसके प्रभाव से जातकों के जीवन में निरंतर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है.
ज्येष्ठ अमावस्या 2023 इन राशियों को रहना होगा सावधान (Jyeshta Amavasya 2023 Unlucky Zodiac Sign)
- सिंह राशि - ज्येष्ठ अमावस्या पर जड़त्व योग सिंह राशि वालों को प्रभावित कर सकता है. इस समय अवधि के दौरान किसी भी लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें अन्यथा आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. व्यापारी लोग इस समय नया निवेश न करें. वाणी पर संयम रखें, असंमित भाषा की वजह से पिता और गुरुओं से रिश्ते खराब हो सकते हैं.
- मेष राशि - मेष राशि में गुरु और राहु की युति से बना गुरु चांडाल योग आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. स्वास्थ को लेकर लापरवाही न बरतें. कारोबार में आर्थिक रूप से धन खर्च बढ़ेगा. ऐसे में धन खर्च पर लगाम लगाकर रखें.
- कन्या राशि - गुरु-राहु की युति की इस अवधि में कन्या राशि वाले मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. ऐसे में ज्येष्ठ अमावस्या पर बृहस्पति के मंत्रों का जाप करें. ये आपके आत्मविश्वसा में वृद्धि करेगा. सेहत को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. इस अवधि में अपयश से बचें. आपका बजट गड़बड़ा सकता है इसलिए बेहिसाब खर्च न करें.
- वृषभ राशि - ज्येष्ठ अमावस्या पर जड़त्व योग के दुष्प्रभाव वृषभ राशि वालों पर भी पड़ सकते हैं. इस अवधि में जीवसाथी के साथ मनमुटाव बना रहेगा. धन हानि हो सकती है. कोर्ट कचहेरी के मामलों में असफलता के योग हैं. निवेश करने से बचें नहीं तो आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.