Jyeshta Kalashtami 2023: आज 12 मई 2023 को ज्येष्ठ माह की कालाष्टमी है. हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर काल भैरव की पूजा का विधान है. भय, शत्रु, रोग, दोष, अकाल मृत्यु से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा अचूक मानी जाती है. कालाष्टमी के दिन रात्रि में काल भैरव की उपासना उत्तम मानी जाती है.
इस साल ज्येष्ठ की कालाष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और बुधादित्य योग, शुक्ल योग बन रहा है जो कुछ राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आया है, इस दिन 3 राशियों को नौकरी, व्यापार और धन में वृद्धि के योग है. आइए जानते हैं कौन सी है वह लकी राशियां.
ज्येष्ठ कालाष्टमी 2023 इन राशियों को होगा लाभ (Jyeshta Kalashtami 2023 Lucky Zodiac sign)
मेष राशि (Aries)- ज्येष्ठ कालाष्टमी पर मेष राशि वालों के बिजनेस में नया काम पूरा हो सकता है, जो आपको मानसिक शांति देगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ कार्य क्षेत्र में बदलाव हो सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा. हायर एजुकेशन के लिए समय अनुकूल है. धन को लेकर परेशानियां दूर होगी. लंबे समय से अटका काम पूरा होने के प्रबल योग है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों को काल भेरव की कृपा से नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. मनचाही सैलेरी की कामना पूरी होने के आसार हैं. व्यापार में कुछ दिक्कतें आ सकती है लेकिन साझेदारी के काम में सफलता मिलेगी. समाजाजिक सेवा करने वालों को मान सम्मान मिलेगा. मीठी वाणी के बल पर अटके हुए काम पूरे कराने में सफल रहेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- कालाष्टमी का दिन धनु राशि वालों के लिए धन के मामले में लकी रहेगा. नौकरी में उन्नति को लेकर सुखद समाचार मिल सकते हैं. व्यापार में धन आगमन के स्तोत्र बढ़ेंगे. किसी खास व्यक्ति से भी मुलाकात होगी, जो आप की आय में बढ़ोतरी कराने में सहायता करेगा. व्यवसाय में चल रही उलझने खत्म होगी, बस अपनी वाणी पर थोड़ा संयम रखें.
मीन राशि (Pisces)- शुक्ल, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में धन संबंधित समस्यां दूर होने से आपके चेहरे से चिंता दूर होगी. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. परिवार के सदस्य की सेहत में सुधार होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.