(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bada Mangal 2022: इन वजहों से ज्येष्ठ मास का मंगलवार कहलाता है बड़ा मंगल, व्रत और पूजन से मिलता है विशिष्ट लाभ
Jyeshth Month Bada Mangal 2022: ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है इस दिन चिरंजीवी भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है.
Jyeshth Month Bada Mangal 2022: संकट मोचन हनुमान की पूजा मंगलवार के दिन की जाती है. ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. इस दिन लोग भंडारा करते हैं. अत्यधिक गर्मी के कारण लोग प्याऊ लगवाते हैं. जगह-जगह चौराहे पर पंडाल लगाकर लोग पानी पिलाते हैं, भंडारा करते हैं. बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन संकट मोचन हनुमान जी ने भीम का घमंड तोड़ा था, क्योंकि भीम को अपने बल का घमंड हो गया था. दूसरी मान्यता के अनुसार इसी दिन हनुमान जी ने विप्र रूप में वन में विचरण करते हुए प्रभु श्रीराम से भेंट की थी.
ज्येष्ठ मास में बड़ा मंगल
इस बार ज्येष्ठ मास की शुरुआत बड़े मंगल से हो रही है और इसका समापन भी मंगलवार को ही हो रहा है. इसमें पांच मंगलवार मिलेंगे. ये पांच मंगलवार हैं:- 17 मई को, 24 मई को, 31 मई को, 7 जून को और 14 जून को है.
बड़े मंगलवार में पूजा का लाभ
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष लाभ प्राप्त होता है. संकट मोचन हनुमान का पूजन करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं. बड़े मंगल को व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. बजरंग बाण का भी पाठ करना लाभकारी होता है. मंगलवार के दिन स्नान करके हनुमान जी को रोली चंदन का तिलक लगाएं. हनुमान जी को लाल वस्त्र से अत्यधिक प्रेम है. इसलिए लाल वस्त्र का दान करने पर विशेष फल प्राप्त होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.