Jyeshta Month Shukla Paksh 1 -14 June 2022: हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैसे तो ज्येष्ठ माह 17 मई 2022 से ही आरंभ हुआ है. परंतु ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष का प्रारंभ 31 मई से होकर 14 जून तक है. इस माह में मुख्य रूप से रंभा तीज व्रत, मोहिनी एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत, गायत्री जयंती और ज्येष्ठ पूर्णिमा / वट पूर्णिमा व्रत पड़ रहें हैं. ये सभी व्रत और त्योहार ज्येष्ठ माह में कब और किस तिथि को होंगें? आइये देखें इसकी पूरी लिस्ट.   


ज्येष्ठ मास के व्रत-त्योहार - Jyeshta Month Shukla Paksh Vrat and Tyohar



  • 02 जून, गुरुवार रंभा तृतीया व्रत/ अप्सरा रंभा तीज

  • 03 जून, शुक्रवार- विनायक चतुर्थी व्रत

  • 07 जून, मंगलवार- मासिक दुर्गाष्टमी व्रत

  • 09 जून, गुरुवार- गंगा दशहरा

  • 10 जून, शुक्रवार- निर्जला एकादशी

  • 11 जून, शनिवार- गायत्री जयंती

  • 12 जून, रविवार- प्रदोष व्रत

  • 14 जून, मंगलवार- ज्येष्ठ पूर्णिमा, वट पूर्णिमा व्रत


रंभा तृतीया/ रंभा तीज 2022 व्रत: ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तृतीया का व्रत किया जाता है. यह 2 जून को पडेगा.


गंगा दशहरा स्नान दान: हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाएगा.  इस बार यह तिथि 9 जून को है.


निर्जला एकादशी व्रत: हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाता है.इस बार 10 जून को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा.


रवि प्रदोष व्रत: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाला प्रदोष व्रत 12 जून को होगा. इस बार यह प्रदोष व्रत रविवार के दिन पड़ने के कारण इसे रवि प्रदोष व्रत कहेंगे..


संत कबीर जयंती: यह हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को संत कबीर जयंती मनाई जाती है. संत कबीर ने अपने जीवनकाल में लोगों में भक्ति भाव जगाने की कोशिश की थी.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.