Jyeshtha Maas 2021 Vrat Evam Tyohar: हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास का शुभारम्भ 27 मई से हो गया है. यह माह 25 जून 2021 को खत्म होगा. इस मास में धूप की तपन अधिक होती है तथा चारों तरफ गर्मी का प्रकोप अत्यधिक होता है. इस लिए इस माह में जल का महत्त्व अधिक बढ़ जाता है. इस माह को जेठ भी कहा जाता है. इस महीने में दो एकादशी, दो प्रदोष व्रत, दो चतुर्थी, मासिक शिवरात्रि, अमावस्या, पूर्णिमा आदि जैसे व्रत त्यौहार पड़ते हैं. इसके अलावा ज्येष्ठ के इस महीने में रोहिणी व्रत, वट सावित्री व्रत, महाराणा प्रताप जयंती, नारद जयंती, पितृ दिवस, गंगा दशहरा भी पड़ेगा. इस महीने में न्याय के देवता शनि का जन्म दिवस भी आता है. इसे शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस बार इस महीने में इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भी पड़ेगा. आइये जानें इस महीने में पड़ने वाले व्रत त्यौहार और तारीखों की लिस्ट.  



ज्येष्ठ मास के व्रत एवं त्योहार



  • 27 मई 2021: नारद जयंती

  • 29 मई 2021: एकदंत संकष्टी चतुर्थी

  • 31 मई 2021: रानी अहिल्याबाई जयंती

  • 03 जून 2021: नवतपा समाप्त

  • 06 जून 2021: अचला/अपरा एकादशी

  • 07 जून 2021: सोम प्रदोष व्रत

  • 08 जून 2021: मासिक शिवरात्रि

  • 10 जून 2021: सूर्य ग्रहण, वट सावित्री व्रत, रोहिणी व्रत, शनि जयंती, अमावस्या

  • 13 जून 2021: महाराणा प्रताप जयंती, रंभ तीज

  • 14 जून 2021: विनायक चतुर्थी, गुरु अर्जुनदेव पुण्य‍तिथि

  • 15 जून 2021: मिथुन संक्रांति, इस दिन सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश

  • 18 जनू 2021: झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान, मां धूमावती जयंती

  • 19 जून 2021: महेश नवमी

  • 20 जून 2021: गंगा दशहरा, पितृ दिवस, गायत्री जयंती

  • 21 जून 2021: निर्जला एकादशी, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, संगीत दिवस

  • 22 जून 2021: भौम प्रदोष, बड़ा महादेव पूजन

  • 24 जून 2021: ज्येष्ठ पूर्णिमा, संत कबीर जयंती, रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस