Bada Mangal 2022: आज 24 मई को ज्येष्ठ मास का दूसरा बड़ा मंगल है. इस दिन संकट मोचन हनुमान जी की प्रार्थना करने से समस्त दुखों का अंत हो जाता है. बुढ़वा मंगल में सनातन धर्म को मानने वालों की विशेष आस्था रहती हैं, लेकिन इसे अन्य संप्रदाय के लोग भी उतनी ही श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाते हैं. क्योंकि हनुमान जी की कृपा सर्व समाज के लिए एक जैसी है. जो भी सच्चे मन से संकट मोचन हनुमान की पूजा और प्रार्थना करता है. उसके संकट दूर हो जाते हैं. बड़े मंगल में जगह-जगह जागरण और भंडारा होता है. हनुमान जी की आरती के साथ-साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाता है.


बड़े मंगल के दिन पूर्ण श्रद्धा और निष्ठा के साथ हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. इस दिन ये 4 काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए. इससे हनुमान जी नाराज होते हैं. और जीवन दुखमय हो जाता है.


बुढ़वा मंगल के दिन भूलकर भी करें यह काम


वैसे तो संकट मोचन हनुमान जी का नाम लेने से ही सारे संकट और दुखों से मुक्ति मिल जाती है. इसमें किसी भी प्रकार के कार्य करने की मनाही नहीं है. लेकिन फिर भी कुछ कार्य ऐसे हैं जिसको बड़े मंगल को नहीं करना चाहिए.



  1. बड़े मंगल में आर्थिक संपन्नता के लिए आवश्यक है कि किसी भी प्रकार की उधारी के लेन-देन से बचें. किसी भी व्यक्ति को न उधार दें न किसी से उधार लें.

  2. बड़ा मंगलवार वैसे तो संकट हर्ता हनुमान जी का दिन है. इसमें हनुमान जी का नाम लेकर कोई भी कार्य शुरू किया जा सकता है. लेकिन अगर आवश्यक न हो तो उत्तर और पश्चिम की दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. अति आवश्यक होने की अवस्था में घर से गुड़ खाकर निकलना चाहिए.

  3. हनुमान जी को लाल रंग अत्यधिक प्रिय है. इसलिए इस दिन शनिदेव को प्रिय काला वस्त्र पहनकर निकलने से हनुमान जी की कृपा नहीं प्राप्त होगी. लोगों को काला वस्त्र बड़े मंगलवार के दिन नहीं पहनना चाहिए.

  4. हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात उस दिन परिवार के किसी भी सदस्य को अंडा, मांस, मछली, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. सात्विक जीवन जीना चाहिए. नमक भी मंगलवार के दिन नहीं प्रयोग करना चाहिए.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.