Jyeshtha Maas 2022 Vrat Tyohar: ज्येष्ठ माह कब से होगा शुरू? देखें इस महीने के सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट
Jyeshtha Maas 2022 Vrat Tyohar List: ज्येष्ठ का महीना 17 मई से शुरू होकर 14 जून तक रहेगा. इस बीच अपरा व निर्जला एकादशी, गंगा दशहरा, वट सावित्री व्रत आदि जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार होंगे.
Jyeshtha Month 2022 Vrat and Tyohar List: पंचांग के मुताबिक, ज्येष्ठ का महीना 17 मई से शुरू हो रहा है. यह महीना 14 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के साथ खत्म होगा. हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है. कहा जाता है कि यह महीना ब्रह्मा जी को अति प्रिय है. यह माह सूर्य उपासना और रविवार व्रत रखकर भगवान सूर्य को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम है. ज्येष्ठ माह में गर्मी अधिक होती है, इसलिए पेड़-पौधों और जीवों को जल देने से पुण्य प्राप्त होता है. पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में एकदंत संकष्टी चतुर्थी, अपरा एकादशी, मासिक शिवरात्रि, सोमवती अमावस्या, शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी जैसेअन्य कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार होंगे. इन व्रत और त्योहारों की लिस्ट निम्नलिखित है.
ज्येष्ठ माह (17 मई से 14 जून) 2022 के व्रत एवं त्योहार
- 17 मई, मंगलवार: ज्येष्ठ माह प्रारंभ, प्रतिपदा तिथि, बड़ा मंगलवार व्रत
- 19 मई, गुरुवार: एकदंत संकष्टी चतुर्थी
- 22 मई, रविवार: मासिक कालाष्टमी व्रत
- 26 मई, गुरुवार: अपरा एकादशी
- 27 मई, शुक्रवार: प्रदोष व्रत
- 28 मई, शनिवार: मासिक शिवरात्रि
- 30 मई, सोमवार: ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
- 03 जून, शुक्रवार: विनायक चतुर्थी
- 07 जुलाई, गुरुवार: मासिक दुर्गाष्टमी व्रत
- 09 जून, गुरुवार: गंगा दशहरा
- 10 जून, शुक्रवार: निर्जला एकादशी
- 12 जून, रविवार: प्रदोष व्रत
- 14 जून, मंगलवार: ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.