Jyeshtha Ekadashi 2024: जून में कब-कब है एकादशी, नोट करें अपरा और निर्जला एकादशी की तारीख
Ekadashi in June 2024: ज्येष्ठ का महीना शुरू हो गया है, इस माह में अपरा और निर्जला एकादशी का व्रत किया जाएगा, जो बेहद पुण्यदायी है. जानें अपरा एकादशी और निर्जला एकादशी 2024 की डेट, पूजा महत्व.
Jyeshtha Ekadashi 2024: हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि पर एकादशी व्रत किया जाता है. विद्वानों के अनुसार एकादशी व्रत यज्ञ और वैदिक कर्म-कांड से भी ज्यादा फल देता है. इसके पुण्य से पितरों (Pitra) को भी संतुष्टि मिलती है. ज्येष्ठ माह (Jyestha ekadashi) में अपरा एकादशी और निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है.
ज्येष्ठ की भीषण गर्मी (Heat wave) के बीच एकादशी व्रत करना हजारों गायों के दान के बराबर फल प्रदान करता है. आज 24 मई से ज्येष्ठ महीना शुरु हो गया है. आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह में अपरा एकादशी और निर्जला एकादशी व्रत 2024 में कब है, नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त.
जून 2024 में कब-कब है एकादशी ? (Ekadashi in June 2024)
जून और ज्येष्ठ के महीने की पहली अपरा एकादशी 2 जून 2024 (Apara Ekadashi 2024) को पड़ रही है. ये व्रत अपार धन प्राप्ति का वरदान देता है. वहीं ज्येष्ठ माह की दूसरी निर्जला एकादशी 21 जून 2024 (Nirjala ekadashi 2024) को है. इस दिन निर्जल व्रत किया जाता है.
अपरा एकादशी का महत्व (Apara Ekadashi Significance)
तीनों पुष्करों में स्नान करने से या कार्तिक माह में स्नान करने से अथवा गंगाजी के तट पर पितरों को पिण्डदान करने से जो फल प्राप्त होता है, वही फल अपरा एकादशी का व्रत करने से प्राप्त होता है. इसके प्रभाव से सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं, दरिद्रता दूर होती है, धन, ऐश्वर्य, कीर्ति मिलती है. इसे अचला एकादशी भी कहा जाता है.
24 एकादशियों का फल देती है एक निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi significance)
एकादशी का अर्थ है कि हमें अपनी 10 इंद्रियों और 1 मन को नियंत्रित करना चाहिए. मन में काम, क्रोध, लोभ आदि के कुविचार नहीं आने देने चाहिए. शास्त्रों में निर्जला एकादशी को सबसे खास माना गया है. इस एकादशी का व्रत करने वाला सालभर की एकादशियों का पुण्य प्राप्त करता है. जातक को मोक्ष की मिलता है. हालांकि ये एकादशी सबसे कठिन भी है क्योंकि इसमें अन्न के अलावा जल का भी त्याग करना पड़ता है.
Shani Jayanti 2024: शनि जयंती पर धन वृद्धि योग, शनि देव की पूजा का मिलेगा कई गुना लाभ, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.