Jyeshtha Purnima 2022 Upay: आज ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा है. जीवन में सुख और समृद्धि के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन व्रत और पूजा करते हैं. ये दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. इसके साथ ही इस दिन दान करने से पितृदोष और व्रत करने से चंद्रदोष दूर होता है. पूर्णिमा पर लोग भगवान सत्यनारायण की कथा सुनते हैं और चंद्रोदय के बाद व्रत का पारण करते हैं.इस दिन धन प्राप्ति के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जल्द असर दिखाते हैं. इसे करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और मन इच्छा फल देती हैं.


इन उपायों से होगी मां लक्ष्मी की कृपा



  1. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर 11 कौड़ियां चढ़ाना शुभ माना गया है. इन पर हल्दी का तिलक लगाकर रात भी वहीं रहने दें. अगले दिन इन कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजौरी, लॉकर, या जहां आप धन रखते हैं वहां रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. आय में बढ़ोतरी होगी और घर में कभी धन की कमी नहीं रहेगी.

  2. मां लक्ष्मी को सफेद रंग बहुत पसंद है इसलिए इस दिन लक्ष्‍मी जी की पूजा के बाद खीर का भोग लगाएं. घर में बरकत बनी रहेगी.

  3. संपन्नता के लिए पूजा के बाद लक्ष्मी स्तोत्र और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. पैसों से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

  4. कर्ज, आर्थिक संकट जैसी परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करें. सफेद चीजें जैसे दूध, शक्कर, सफेद कपड़ों का दान फलदायी माना गया है.


Jyeshtha Purnima 2022: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त


Mithun Sankranti 2022: 15 जून को मिथुन संक्रांति, जानें इस दिन सिलबट्टे की पूजा क्यों की जाती है