Jyotish Shashtra Ke Upay: हर व्यक्ति की सुखमय जीवन जीने की पहली चाहत होती है. इसके लिए वह अथक मेहनत करता है. लेकिन कभी-कभी किसी-किसी के साथ ऐसा होता है कि उसके बहुत अधिक मेहनत के बाद भी उसे सफलता नहीं मिलती है. ऐसे लोगों को चाहिए कि वे ज्योतिष शास्त्र के ये छोटे से उपाय जरूर करें. मान्यता है कि इस छोटे से उपायों को अपनाने से सफलता मिलती है और समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-


करें ये उपाय:


रात को सोने से पहले करें ये काम: रात में सोने से पहले बेड के पास सिरहाने की ओर एक बर्तन में पानी भरकर रखें. सुबह सोकर उठने के बाद  इस पानी को घर से बाहर फेंक दें. मान्यता है कि ऐसा करने से बहुत लाभ मिलेंगे. रात में आने वाले बुरे सपने बंद हो जायेंगे. जीवन खुशहाल रहेगा. घर –परिवार में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी. मान-सम्मान में वृद्धि भी होगी.  



इन चीजों को मिलाकर करें स्नान: सुबह नहाने वाले पानी में गुड, शहद, हल्दी, नमक में से कोई एक चीज थोड़ी से मिलालें. उसके बाद उस पानी से स्नान करें. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. सभी कार्यों में मेहनत के अनुरूप सफलता मिलेगी.


नहाने के बाद करें जरूर ये काम:  प्रतिदिन स्नान करने  के बाद तांबे के लोटे में जल लें और उसमें थोडा सा सिंदूर मिलालें. अब इस सिंदूर मिले जल से सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य दें. इससे समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. जीवन निरोगी बनेगा. दीर्घायु को प्राप्त होंगे.


प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करें:  धार्मिक मान्यता है कि जो लोग प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती के द्वादश यानि बारहवें अध्याय का पाठ करते हैं उनपर मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है. उनकी कृपा से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान और यश-कीर्ति में बढ़ोतरी होती है. साथ ही व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.