Jyotish Upay: नौकरी या व्यापार में आती है बार-बार दिक्कत? ये ज्योतिष उपाय दूर करेंगे अड़चन
Jyotish Upay In Hindi: ग्रह-नक्षत्रों की दिशा सही ना हो तो व्यक्ति को हर काम में अड़चनें आती हैं. नौकरी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. इसे दूर करने के लिए कुछ ज्योतिष उपाय काम आ सकते हैं.
Astro Tips For Job: व्यक्ति के भाग्य और कर्म में ग्रह-नक्षत्रों का विशेष योगदान होता है. ग्रहों की दशा सही ना हो तो व्यक्ति को लाख कोशिशों के बावजूद सफलता हासिल नहीं होती है. योग्यता होने के बावजूद कई बार नौकरी मिलने में परेशानी आती है या फिर बहुत मेहनत करने के बावजूद तरक्की नहीं मिलती हैं. कुछ लोगों को बार-बार नौकरी छूटने की भी समस्या का सामना करना पड़ता है. कुछ ज्योतिष उपाय करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति सही होने लगती है और ग्रह स्वामी की कृपा से अड़चनें दूर होने लगती हैं. आइए जानते हैं इन खास उपायों के बारे में.
नौकरी की दिक्कत दूर करते हैं ये ज्योतिष उपाय
- नौकरी मिलने में दिक्कत आ रही हो तो हनुमान जी की पूजा की विशेष लाभकारी होती है. इससे करियर में लाभ मिलता है. घर में उड़ते हुए भगवान हनुमान की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है. हनुमान जी की ऐसी तस्वीर से घर के सदस्यों पर उनकी कृपा बनी रहती है और नौकरी में तरक्की मिलती है.
- लाख कोशिशों के बावजूद अगर आपको नौकरी या व्यापार में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो ज्योतिष का ये अचूक उपाय आपके लिए लाभकारी रहेगा. शनिवार को रात को सोने से पहले एक लाल रंग के कपड़े में पांच छोटी इलायची बांध लें. अब इलायची की इस पोटली को तकिये के नीचे रख लें. सुबह उठकर बिना कुछ कहे इस पोटली को किसी सुनसान जगह पर फेंक दें. ध्यान रखें कि फेंकने के बाद इसे पीछे मुड़कर न देखें वरना इस उपाय का फल आपको नहीं मिलेगा.
- नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो गुरुवार के दिन पीले रंग की वस्तुएं जैसे अनाज, कपड़े और फल का दान करना लाभकारी होता है. इससे भगवान विष्णु की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और जल्द तरक्की के योग बनेंगे.
- शनिदेव की पूजा करने से भी नौकरी में आने वाली अड़चनों से छुटकारा मिलता है. इसके लिए हर दि भगवान शनि का ध्यान करते हुए 'ऊँ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए. हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी नौकरी में आने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.
Budhwar Upay: रोग, दरिद्रता दूर करते हैं बुधवार के ये उपाय, गणपति भी होते हैं प्रसन्न
Feng Shui Tips: घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाती हैं फेंगशुई की ये 5 चीजें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.