Kaal Bhairav Jayanti 2022 Date: देवों के देव भगवान शंकर के कई अवतार हैं. इन्हीं में से एक है उनका रौद्र रूप जिन्हें काल भैरव के नाम से जाना जाता है. वैसे तो हर माह कालाष्टमी आती है लेकिन कहते हैं कि मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शिव ने काल भैरव का रूप धारण किया था. यह काल भैरव जयंती कहलाती है. शत्रु और ग्रह बाधा दूर करने के लिए काल भैरव की पूजा बहुत उत्तम मानी गई है. आइए जानते हैं काल भैरव जंयती की डेट, पूजा का मुहूर्त और महत्व.


काल भैरव जयंती 2022 डेट (Kaal Bhairav jayanti 2022 Date)


काल भैरव जयंती इस साल 16 नवंबर 2022 को मनाई जाएगी. इस दिन शिव के रौद्र रूप का पूजन करने से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है और तमाम रोग,दोष दूर होते हैं. जीवन में कभी बुरी शक्तियां हावी नहीं होती.


काल भैरव जयंती 2022 मुहूर्त (Kaal Bhairav jayanti 2022 Muhurat)


हिंदू पंचांग के अनुसार काल भैरव जयंती यानी की मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 16 नवंबर 2022 को सुबह 05 बजकर 49 से शुरू होगी. अष्टमी तिथि का समाप्त 17 नवंबर 2022 को सुबह 07 बजकर 57 होगी.



  • ब्रह्म मुहूर्त - 05.02 - 05.54 (16 नवंबर 2022)

  • अमृत काल मुहूर्त - 05.12 - 06.59 (16 नवंबर 2022)

  • निशिता काल मुहूर्त - 16 नवंबर 2022,  रात 11.45 - प्रात: 12.38, 17 नवंबर 2022


काल भैरव पूजा महत्व (Kaal Bhairav Jayanti Importance)


काल भैरव जयंती पर महादवे के रौद्र रूप की पूजा से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. भैरव शब्द का अर्थ है रक्षा करने वाला. इन्हें दंडपाणि की उपाधि दी गई है. कहते हैं अच्छे कर्म करने वालों पर काल भैरव मेहरबान रहते हैं लेकिन जो अनैतिक कार्य करता है उन्हें वह उनके प्रकोप से बच भी नहीं पाता. काल भैरव का वाहन कुत्ता माना गायहै. मान्यता है कि काल भैरव को प्रसन्न करना है तो काल भैरव जयंती के दिन विशेषकर काले कुत्ते को भोजन खिलाना चाहिए. इससे आकस्मिक संकटों से काल भैरव रक्षा करते हैं. वहीं जो इस दिन मध्यरात्रि में चौमुखी दीपक लगाकर भैरव चालीसा का पाठ करता है उसके जीवन में शनि और राहु के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.


Amla Navami 2022: आंवला नवमी पर करें आंवले के ये 4 उपाय, घर में वास करेंगी मां लक्ष्मी, होगा धन लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.