Kaal Bhairav Jayanti 2023: कालों के काल बाबा काल भैरव की जयंती 5 दिसंबर 2023 को मनाई जाएगी. पौराणिक कथा के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान शिव के क्रोध से काल भैरव की उत्पत्ति हुई थी, जिन्हें दंडनायक माना जाता है.


काल भैरव जयंती के लिए गुप्त रूप से बाबा भैरवनाथ की तंत्र साधना की जाती है, इनकी कृपा से दुर्लभ सिद्धियां पाई जा सकती हैं लेकिन ये तामसिक पूजा सिर्फ अघोरी करते हैं, गृहस्थ जीवन वालों को काल भैरव की सामान्य पूजा करनी चाहिए, आइए जानते हैं काल भैरव जयंती की पूजा का मुहूर्त, सरल विधि और मंत्र.


काल भैरव जयंती 2023 मुहूर्त (Kaal Bhairav Jayanti 2023 Muhurat)


मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी तिथि शुरू - 4 दिसंबर 2023, रात 09 बजकर 59


मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी तिथि समाप्त - 6 दिसंबर 2023, प्रात: 12 बजकर 37



  • पूजा का समय - सुबह 10.53 - दोपहर 01.29

  • निशिता काल मुहूर्त - 5 दिसंबर, रात 11.44 - देर रात 12.39, 6 दिसंबर


काल भैरव जयंती 2023 शुभ योग (Kaal Bhairav Jayanti 2023 Shubh Yoga)


काल भैरव जयंती पर निशिता काल में बाबा भैरव की पूजा श्रेष्ठ मानी जाती है. ऐसे में इस दौरान प्रीति योग बन रहा है. काल भैरव जयंती पर प्रीति योग की शुरुआत रात 10 बजकर 42 मिनट से होगी और समापन रात 11 बजकर 30 पर होगा.


काल भैरव जयंती पूजा विधि (Kaal Bhairav Jayanti Puja vidhi)


शिव पुराण के अनुसार जो शिव के भैरव रूप की आराधना नित्य करता है उसके लाखों जन्मों में किए हुए पाप नष्ट हो जाते हैं. इसके अलावा इस दिन काल भैरव के स्मरण और दर्शन मात्र से नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है. काल भैरव जयंती पर सुबह स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहने और व्रत का संकल्प लें. बाबा काल भैरव के मंदिर में उन्हें कुमकुम, अक्षत चढ़ाएं. इस दिन जलेबी, इमरती, नारियल और पान का भोग लगता है. अब चौमुखी दीपक लगाकर काल भैरवाष्टक या ऊं भैरवाय नम: का पाठ करें. काली उड़द, काले तिल और सरसों के तेल का दान करें. संभव हो तो काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं. इससे भैरव जल्द प्रसन्न होते हैं.


काल भैरव जयंती 2023 राशि अनुसार मंत्र जाप (Kaal Bhairav Jayanti Mantra based on Zodiac sign)



  • मेष राशि - 'ॐ भूतभावनाय नमः'

  • वृषभ राशि - 'ॐ वृषरूपाय नमः'

  • मिथुन राशि - ॐ प्रसादाय नमः'

  • कर्क राशि - 'ॐ स्वयंभूताय नमः'

  • सिंह राशि - 'ॐ योगिने नमः‘

  • कन्या राशि - 'ॐ बीजवाहनाय नमः'

  • तुला राशि -  'ॐ सर्वकामाय नमः'

  • वृश्चिक राशि - 'ॐ कालयोगिने नमः’

  • धनु राशि - 'ॐ अभिवाद्याय नमः'

  • मकर राशि - 'ॐ श्मशानवासिने नमः'

  • कुंभ राशि - 'ॐ सर्वकराय नमः'

  • मीन राशि - 'ॐ प्रवृत्तये नमः'


Vastu Tips: घर में रखी इन चीजों से पैर पसारती है दरिद्रता, कर्ज में डूब जाता है व्यक्ति, आज ही कर दें बाहर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.