एक्सप्लोरर
Advertisement
Kabir Das Amritwani: कबीर दास की अमृतवाणी में छिपा है जीवन का सार
Kabir Das Amritwani: संत कबीर की अमृतवाणी से कई लोगों को जीवन जीने की सीख मिली है. उनकी बातें जीवन में सकारात्मकता लाती हैं. आइए बताते हैं आपको उनकी अमृतवाणी जो जीवन में कुछ अच्छा करने का भाव जगाएगी.
Kabir Das Amritwani: कबीरदास भारत के रहस्यवादी कवि और संत थे. उन्होंने कभी कागज कलम को छुआ नहीं था लेकिन लोगों को रास्ता दिखाने वाले संत के रूप में जाने गए. संत कबीर सिर्फ एक संत ही नहीं विचारक और समाज सुधारक भी थे. उनकी अमृतवाणी से कई लोगों को जीवन जीने की सीख मिली है. उनकी बातें जीवन में सकारात्मकता लाती हैं. आइए बताते हैं आपको उनकी अमृतवाणी जो जीवन में कुछ अच्छा करने का भाव जगाएगी.
संत कबीर दास की अमृतवाणी:
- इस दुनिया का एक नियम है- जो उगता है वो डूबता भी हो.
- मेहनत का फल जरूर मिलता है, डर से काम करना मत छोड़ो. जैसे गोताखोर गहरे पानी में से भी कुछ लेकर ही आता है, लेकिन डूबने के डर से कई किनारे पर ही बैठे रह जाते.
- आप दुनिया के सभी लोगों के साथ लड़ सकता हैं पर अपनों के साथ नहीं. क्योंकि अपनों के साथ जीतना नहीं बल्कि जीना होता है.
- मरने के बाद तुमसे कौन मांगेगा? इसलिए बिना स्वार्थ के परोपकार करो, यही जीवन का फल है.
- हिन्दुओं को राम प्यारा है और मुसलमानों को रहमान। इसी बात पर वे आपस में झगड़ते रहते है लेकिन सच्चाई को नहीं जान पाते.
- मान, महत्व, प्रेम रस, गौरव गुण और स्नेह-सब बाढ़ में बह जाते हैं जब किसी मनुष्य से कुछ देने के लिए कहा जाता है.
- अपनी स्थिति को, दशा को न जाने दो. अगर तुम अपने स्वरूप में बने रहे तो केवट की नाव की तरह अनेक व्यक्ति आकर तुमसे मिलेंगे.
- सिर्फ बड़ा कहलाने से कुछ नहीं होता बड़प्पन जरूरी है.खजूर का पेड़ बड़ा होता है लेकिन न तो छाया दे पाता है, न ही किसी को आसानी से फल.
- साधू हमेशा करुणा और प्रेम का भूखा होता.उसे धन का लालाच नहीं. जो धन का भूखा होता है वह साधू नहीं हो सकता.
Chanakya Niti: अगर जवानी में अपना ली ये 5 आदतें, तो बुढ़ापे में रहेंगे हमेशा सुखी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
Advertisement