Kajari Teej Vrat 2022 Puja Vidhi: हिंदू पंचांग के मुताबिक कजरी तीज का व्रत (Kajari Teej 2022) हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ती है. इस साल कजरी तीज व्रत (Kajari Teej Vrat) कल यानी 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को है. इसे कजली तीज या सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है. पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की प्राप्ति के लिए सुहागिन महिलाएं कजरी तीज का व्रत (Kajari Teej Vrat) रखती हैं. इस व्रत में महिलायें पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव, माता पार्वती और नीमड़ी माता की विधि विधान पूर्वक पूजा करती हैं तथा शाम को चंद्रमा का दर्शन कर उन्हें अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती हैं. कजरी तीज का व्रत कुवांरी कन्यायें भी अच्छे और मनचाहा वर की प्राप्ति की कमाना से रखती हैं. मान्यता है कि कजरी तीज व्रत को करने से कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है और भगवान भोलेनाथ जी की कृपा से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. व्रती महिलाओं को कजरी व्रत में भूलकर भी ये काम नहीं करने चाहिए नहीं तो अशुभता की प्राप्ति होती है. जिसके कारण मन वांछित फल नहीं प्राप्त होता है.  


कजरी तीज पर महिलाएं गलती से भी ना करें ये काम (Avoid These Mistakes On Kajari Teej 2022 Vrat)



  • कजरी तीज व्रत के दिन पति को कोई भी अपशब्द न कहें और नहीं उनसे झगड़ा करें

  • कजरी तीज व्रत में पति के साथ अच्छे दोस्त की तरह उनके पास ही रहें.

  • कजरी तीज व्रत के दिन सुहागिन महिलाओं को हाथों पर महेंदी जरूर लगानी चाहिए क्योंकि मेंहदी लगाना अति शुभ होता है.

  • सुहागिन महिलायें हाथों में चूड़ियां जरूर पहनें, क्योंकि खाली हाथ रखना अशुभ होता है.

  • कजरी तीज व्रत निर्जला रखा जाता है. इस लिए इस व्रत में भूलकर भी अन्न व जल ग्रहण ना करें.

  • बुजुर्गों का अपमान ना करें बल्कि सुबह उठकर उनका आशीर्वाद लें.

  • कजरी व्रत में सुहागिन महिलाओं को सफेद रंग का कपड़ा भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए. इसे बहुत अशुभ माना जाता है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.