Kajari Teej 2024 Rashifal: कजरी तीज (Kajari Teej 2024) का पर्व 22 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन ग्रहों की चाल किन राशि की महिलाओं के लिए शुभ साबित होने जा रही है. जानते हैं राशिफल (Rashifal 22 August 2024)-


वृषभ राशि (Taurus) 


वार्किंग वूमेन को अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. आपकी यदि कोई चुगली या बुराई करता है तो उस पर ध्यान न दें. यदि आप बिजनेस में सक्रिय हैं तो आपका आत्मविश्वास देखने लायक रहेगा. बड़े निर्णय लेने में आपको देर नहीं लगेगी. बाद में आपके इस निर्णय की सभी सराहना करेंगे. जॉब करने वाली महिलाओं को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं.


हाउस वाइफ के लिए ग्रहो स्थिति और इससे बनने वाला शुभ शश योग परिवार में आपकी स्थिति को बेहतर बना रहा है. घर के बड़े निर्णयों में आपकी भूमिका अहम होगी. खराब लाइफस्टाइल को ठीक करने के लिए योगा या ध्यान की तरफ आपका रूझान बढ़ सकता है. मोबाइल स्क्रीन टाइम को कम करने की कोशिश करें, इससे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है.


दोस्तों और पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर रहेंगे. इन सब के बीच आप किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं रहेंगी. यदि आपक समाज सेवा या राजनीति में सक्रिय हैं तो आपको अधिक मेहनत करनी होगी. भागदौड़ बढ़ने वाली है.


साप्ताहिक राशिफल, लक्ष्मी जी इन राशियों का कर देंगी बेड़ा पार


वृश्चिक राशि (Scorpio)
आपकी राशि में धृति और बुधादित्य योग बना है. जिस कारण आपकी कुशलता में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है. यदि आप बेकरी, होटल, रेस्टोरेंट आदि जैसे क्षेत्र से जुड़ी हैं तो लाभ की स्थिति बनी है. बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं. बिजनेस करती हैं, तो लाभ की स्थिति बनी हुई है. ऑफिस जॉब करने वाली महिलाओं के लिए ये समय खुद की काबलियत को फुलप्रूफ करने का है, आप अपनी मेहनत से बॉस और अपने मैनेजर को प्रभावित करेंगी. 


दांपत्य जीवन में खुशियां छाई रहेंगी. बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा. फैमली के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बना सकती हैं. हेल्थ का ध्यान रखें. बेहतर होगा की योग आदि करें. सास या ससुर कुछ कहते हैं तो उसे ताना न समझें हो सकता है उसमें उनके अनुभव से आपको कुछ अच्छा मिल जाए. सोशल मीडिया पर आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ सकती है. 


कुंभ राशि (Aquarius)
परिवार के सदस्यों की विशेष चिंता रहेगी. अनुशासन प्रिय होने के कारण घर का माहौल सकारात्मक बनाने में सफल रहेंगी. यदि आप मेडिकल फार्मेसी से जुड़ी हैं तो कुछ नई कंपनियों की एजेंसी या फ्रेंचाइजी लेने की योजना बना सकती हैं. अपने बिजनेस पार्टनरों के साथ संवाद कम न होने दें नहीं तो मामला खराब हो सकता है.


ऑफिस जॉब करती हैं तो आप टारगेट को अचीव करने में सफल रहेंगी. जिस कारण आप बॉस की गुड बुक में जगह बनाने में सफल रहेगी. गोसिप करने वालों से बचें. सेहत पर ध्यान दें, कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है. घर का बजट कुछ बिगड़ सकता है. अनावश्यक टेंशन लेने से बचें. जिद न करें. खुशी के पल अनमोल हैं, इनका आंनद उठाएं.


यह भी पढ़ें- Shani Dev: शनि देव से घबराना चाहिए! क्या ये जीवन में खराब फल ही देतें हैं?